जे पी एजुकेशन एकेडमी बना थर्ड चेस मेस्ट्रो चैंपियन
चन्द्र प्रकाश मणि,गोरखपुर। सहोदय स्कूल्स एसोसिएशन और गोरखपुर डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए तृतीय चेस मेस्ट्रो प्रतियोगिता में विद्यालय जे पी एजुकेशन एकेडमी को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 20 दिसंबर 2022 को मुख्य अतिथि और गोरखपुर सहोदय स्कूल्स एसोसिएशन की ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ सीमा और गोरखपुर डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के सचिव जितेन्द्र सिंह के उपस्थिति में हुआ।
दो दिन तक चले इस सीबीएसई इंटर स्कूल प्रतियोगिता में कुल 14 विद्यालय के 141 विद्यार्थियों ने तीन श्रेणियों में प्रतिभाग किया।
समापन समारोह दिनांक 21 दिसंबर 2022 को मुख्य अतिथि और सीबीएसई के जिला समन्यवक और गोरखपुर सहोदय स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत दीक्षित और गोरखपुर सहोदय स्कूल्स एसोसिएशन के सचिव सुजॉय विश्वास के उपस्थिति में हुआ।
कक्षा 1 से 5 वर्ग में प्रथम स्थान नवल्स एकेडमी की दीपांजलि श्रीवास्तव को मिला। द्वितीय स्थान अल्मा मेटर स्कूल के कृष्णा तिवारी ने प्राप्त किया और तृतीय स्थान जे पी एजुकेशन एकेडमी के अयान खान को मिला।
कक्षा 6 से 8 वर्ग में प्रथम और द्वितीय स्थान जे पी एजुकेशन एकेडमी के हर्षित श्रीवास्तव और ऋषभ को मिला। तृतीय स्थान सेंट्रल हिंदू स्कूल के अमूल्य मिश्रा को प्राप्त हुआ।
कक्षा 9 से 12 वर्ग में प्रथम स्थान संस्कृति पब्लिक स्कूल के अगस्त्य यादव को मिला। द्वितीय स्थान एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के शिवम सिंह और तृतीय स्थान सेंट्रल हिंदू स्कूल के हर्षित कुशवाहा को प्राप्त हुआ।
तीनों वर्गो के कुलांक के आधार पर जे पी एजुकेशन एकेडमी को प्रथम स्थान, एकेडमिक ग्लोबल स्कूल को द्वितीय और पूर्वांचल पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
दोनो दिन आए मुख्य अतिथियों को विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अतुल श्रीवास्तव और कोऑर्डिनेटर स्वेता पांडे ने स्मृति चिन्ह, शॉल और पौधा देकर कृतज्ञता ज्ञापित किया।
पुरस्कृत विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप मेडल, सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता का संचालन अभिषेक कुमार, उर्वशी वर्मा, राकेश कुमार मिश्र और सुमित्रा देवी ने किया।