उत्तरप्रदेशमहाराजगंज

सेनेटरी पैड को लेकर महिलाओं के अन्दर की झिझक को खत्म करना जरूरी है..नायला खान

नौतनवा महराजगंज: महिलाओं व बालिकाओं के स्वास्थ व स्वच्छता की अहमियत को दर्शाती फिल्म पैडमैन का असर अब भारत के अंतिम छोर पर बसे एक छोटे से कस्बे नौतनवा में भी देखने को मिल रहा हैं। यहां रीयल स्टेट में अपना पाव पसार चुकी गाड्सन ग्रुप ने महिलाओं एवं बालिकाओं को हर माह पीरियड्स के समय उपयोग होने वाली सेनेटरी पेड के क्षेत्र में भी कदम बढाते हुए बाजार में सैम्पी सेनेटरी पैड्स, उतारा हैं जिसकी लांचिंग सोमवार को नगर के एक मैरेज हाल में मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका की पुर्व अध्यक्ष नायला खान व नौतनवा इन्टर कालेज की प्रधानाचार्या सुलेखा तिवारी तथा गाड्सन ग्रुप की डायरेक्टर इन्दु श्रीवास्तव,सरोजनी देवी एवं मुदिता त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्त्पश्चात लाइमलाइट मेरी नई पहचान के डायरेक्टर डैनियल जोशवा द्वारा सैम्पी सेनेटरी पैड पर स्व लिखित गाने अब एक नई शुरुआत हो गयी हैं, सहेलियों में कुछ बात हो रही है, को सुरों में पिरोकर मंच पर उतारा। कार्यक्रम के संचालक राजेश व्वायड ने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। समाज मे महिला शक्ति का एहसास कराने वाली मातृ शक्ति को गाड्सन ग्रुप ने सम्मानित करने का कार्य किया।
इस अवसर पर श्रीमती खान ने उपस्थित महिलाओं को जागरूक करते हुऐ कहा कि महिलाएं अगर स्वस्थ रहेंगी तभी रोजगार व अपने परिवार को विकास के पथ पर ले जा सकती हैं। महिलाए सेनेटरी पैड को बारे में बात करने में लज्जा व झिझक महसूस करती है इसको खत्म कर ही महिला सशक्तिकरण को सफल बना सकते हैं। नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने बताया कि “माहवारी के दौरान स्वच्छता के अभाव में कई तरह की बीमारियां पनपती हैं इससे बचने के लिए सेनेटरी पैड का उपयोग करना चाहिए, इसके लिए गांव की महिलाओं को ज्यादा जागरूक करना होगा। विधानसभा प्रभारी समीर त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाओं के स्वास्थ को ध्यान में रखकर गाड्सन ग्रुप द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय हैं। ऐसे कार्यो से महिलाएं अपने आपको आत्मनिर्भर महसूस करेंगी। पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने बताया कि स्थानीय स्तर पर सेनेटरी पैड के उत्पादन से कम खर्च पड़ता हैं। इस पैड को महिलाओं के शरीर व स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर वैज्ञानिक तरीके से जांच-परखकर बनाया गया है। इस अवसर पर गाड्सन ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय प्रताप श्रीवास्तव,रवि श्रीवास्तव,उदय श्रीवास्तव, शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय,संजय मौर्य, प्रमोद पाठक, सृष्टि श्रीवास्तव, अजय सिंह, डॉ. संजय सिंह,अनिल अग्रवाल, अनुज राय,राधेश्याम सिंह, नफीस अजहर, जन्मेजय सिंह, नन्दलाल जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष अशोक जायसवाल, गौतम जोशी, राजा वर्मा,आशीष श्रीवास्तव, किरन श्रीवास्तव, रेखा गौतम के अलावा हजारों की संख्या मे महिलाएं व मीडिया बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!