प्रत्येक देशवासियों में स्व का भाव होना जरूरी:हरिकेश चंद्र पाठक,
लक्ष्मीपुर महराजगंज अमृत महोत्सव अभियान समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम के जिला सह संयोजक हरिकेश चंद्र पाठक के नेतृत्व में शुक्रवार 17 दिसम्बर 2021 को लक्ष्मीपुर ब्लॉक के गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत परसौनी के जगदीशपुर चौराहा से भारत माता की तिरंगा रथ यात्रा निकाली गई। जिसकी शुरूआत बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान व उद्योगपति रमेश चंद्र जायसवाल उर्फ मुन्ना जायसवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वहीं सीमा जागरण मंच के प्रान्त सीमा संपर्क प्रमुख चंद्र प्रकाश मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया।
रथ यात्रा जगदीशपुर से प्रारम्भ होकर विशुनपुर कुर्थिया, विशुनपुर फुलवरिया, रुद्रपुर शिवनाथ, मझौली, बड़हरा शिवनाथ, कैथवलिया पाठक, पकरडीहा, चैनपुर, महदेवा बसडीला, एकसड़वा, जोगियाबारी, नईकोट, परसौनी कला, जमुहनिया, मोगलहा आदि गांवों दर्जनों गांवों से होकर भगीरथपुर पहुंचा। जहां दैनिक यात्रा का समापन किया गया।
यात्रा के दौरान दर्जनों स्थानों पर यात्रा के उद्देश्य का चर्चा करते हुए हरिकेश चंद्र पाठक ने कहा कि कि देश की स्वाधीनता हेतु करोड़ों बलदानियों ने आत्मोसर्ग किया। यह देश इस देश में रहने वाले देशवासियों का है। यह भाव हम सबके अंदर आना चाहिए। स्व के भाव का जागरण ही वह मंत्र है, जिससे हम अपनी भारत माता के सीमा पर नजर उठाने वाले दुश्मनों का पर कुचला जा सकेगा। सीमा जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने कहा कि हम देश की आजादी की 75 वीं को वर्षगाँठ मना रहे हैं।हमारा कर्तव्य है कि हम स्वाधीनता के उन महामानवों को अपने हृदय में स्थान दें। उनके कृतित्व को अपने परिवार के साथ साझा कर,सुंदर संस्कार दें और यही हमारे पूर्वज हुतात्माओं के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजाराम यादव, सूरज मद्धेशिया, भोला प्रसाद, दिलीप चौधरी, दिलीप सिंह, अमरेश, मनीष, गोपाल, बदरे आलम, मुहम्मद हनीफ,हरिकेश भारती, संजय पाल, इंसान अली, विनय मिश्र, राधे सहित सैकड़ों की संख्या में देशभक्त उपस्थित रहे।