उत्तरप्रदेशगोरखपुरमहाराजगंज
शहीदों के रक्त से सनी मिट्टी माथे पर लगाना परम सौभाग्य: रविकिशन
गोरखपुर/पुण्य भूमि भारत की रक्षा करते शहीद होना सौभाग्य की बात है। यह लालसा भारत के हर नागरिक के दिल में बस गया है। जिस भूमि पर शहीदों को लहू गिरा हो उस मिट्टी को माथे पर लगाना परम सौभाग्य है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से आज पूरा देश एकता के सूत्र में बंधकर वीर सपूतो को अपने हृदय में जगह दे रहा है। उक्त बातें गोरखपुर सांसद रविकिशन ने शहीदों की मिट्टी को दिल्ली ले जाते समय मौजूद देशभक्त कार्यकर्ताओं से कही।