ब्रेकिंग
*बांसगांव में पूर्व चेयरमैन ने बांटा 40 उज्जवला गैस कनेक्श*मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा*बंदोह नाला में मिला सड़ी-गली अवस्था में शव, जांच में जुटी पुलिस*31.5 करोड़ रुपये की लागत से होगा गजपुर-कौड़ीराम मार्ग का चौड़ीकरण*बघराई में भाजपा के विकसित संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन**सभी लोगों को सत्य को आभूषण बनाना चाहिए- आचार्य धीरज कृष्ण शास्त्री*लोनी बॉर्डर पुलिस ने की मानवता की मिसाल पेशबृजमनगंज क्षेत्र पंचायत की बैठक कल।*तीन राज्यों में ऐतिहासिक जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न*ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा किसान मोर्चा-ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा किसान मोर्चा- विनय कुमार सिंहभाजपा ने बूथों पर नए मतदाता जोड़ने का चलाया अभियानदिव्यांग बच्चों का तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न।पत्रकार के बाबा के निधन से क्षेत्र में शोक की लहरशिव और विष्णु का तत्व एक हैं कवि चंद्र महाराज

उत्तरप्रदेशगोरखपुर

अन्तर्जनपदीय वाहन चोर 11 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार

गोरखपुर। बेलघाट सिकरीगंज थाना क्षेत्र तथा संत कबीर नगर जनपद में चोरी करने वाले छ वाहन चोरों को 11 मोटरसाइकिल के साथ बेलघाट पुलिस ने क्राइम ब्रांच के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अन्तर्जनपदीय 6 वाहन चोर गिरोह के अभियुक्तगण अमन मिश्रा पुत्र अमर बहादुर मिश्रा निवासी बघैला थाना बेलघाट गोरखपुर, अभिषेक शुक्ला पुत्र श्यामनरायन शुक्ला निवासी खरकपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर, पप्पू गुप्ता उर्फ हप्पू पुत्र शंकर गुप्ता निवासी कूरी बाजार थाना बेलघाट गोरखपुर, दुर्गेश मौर्या पुत्र अशोक मौर्या निवासी कूरी बाजार थाना बेलघाट गोरखपुर, कैफ अन्सारी पुत्र रहमुद्दीन निवसी बघाड़ थाना बेलघाट गोरखपुर, हेमचन्द प्रजापति पुत्र बेचई निवासी टिघर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर तथा भिन्न भिन्न स्थानो से चोरी किये गये 11 अदद मोटरसाइकिलो को बरामद कर थाना बेलघाट पर मु0अ0सं0 322/2022 धारा 411/413 भादवि पंजीकृत था जो बेलघाट सिकरीगंज तथा संत कबीर नगर जनपद में वाहनों को चोरी कर बेचने का कार्य करते थे जिसे बेलघाट पुलिस ने क्राइम ब्रांच पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की इस गिरफ्तारी से बेलघाट सिकरीगंज व संत कबीर नगर में होने वाली चोरियों पर लगाम लग सकेगा।
अभियुक्तगणो ने पूंछतांछ करने पर बताए कि चार लोगो का गिरोह है जिसका सरगना अमन मिश्रा है चारो लोग घूम घूम कर मोटरसाइकिलो की चोरी करते और मौका पाकर उसे बेच देते है और जो पैसा मिलता है उसे आपस में बांट लेते है और अपना व परिवार का भरण पोषण करते है । उक्त दोनो वाहनो को हम लोग आज बेचने के लिए ले जा रहे थे जहा पकड़ लिये गए । अमन मिश्रा उपरोक्त ने बताया कि चारो लोग मिलकर 09 और मोटरसाइकिले चुराई है जिसमे से एक मेरे घर है तथा दुर्गेश मौर्या उपरोक्त ने बताया कि मेरे पास दो मोटर साईकिल घर पर है तथा पप्पू गुप्ता उर्फ हप्पू गुप्ता ने बताया कि मेरे पास एक गाडी है जिसे मैने अपने घर मे छुपाकर रखा हूँ तथा अभिषेक शुक्ला ने बताया कि मैने भी दो मोटरसाइकिल जिसे मैने अपने घर पर छुपाकर रखे है । तथा चारो ने बताया कि शेष तीन अन्य मोटरसाइकिलो मे से एक मोटरसाईकिल को बघाड के रहने वाले कैफ अंसारी पुत्र रहमुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम बघाड थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर को बेचे है तथा दो मोटरसाईकिल को हेमचन्द प्रजापति पुत्र बेचई प्रजापति निवासी ग्राम तिघरा थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर जो मोटर साइकिल मेकैनिक है जिन्हे अभियुक्तगण की निशानदेही पर उनके घर व दुकान से बरामद कर लिया गया ।
गिरफ्तारी में शामिल
थानाध्यक्ष उ0नि0 चन्द्रभान सिंह थाना बेलघाट स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 मनीष यादव मय फोर्स वरि0उ0नि0 रमेशचन्द कुशवाहा थाना बेलघाट उ0नि0 अजीत कुमार यादव थाना बेलघाट उ0नि0 सुधीर कुमार (चौकी प्रभारी कूरी बाजार) थाना बेलघाट स्वाट टीम हे0का0 अरूण कुमार खरवार स्वाट टीम हे0का0 राजमंगल सिंह
स्वाट टीम का0 करूणापति तिवारी स्वाट टीम का0 रवि चौधरी स्वाट टीम इन्द्रेश वर्मा
का0 अखण्ड प्रताप सिंह थाना बेलघाट का0 देवानन्द चौधरी थाना बेलघाट का जितेन्द्र यादव थाना बेलघाट
का0 संग्राम सिंह यादव थाना बेलघाट का राजन वर्मा थाना बेलघाट का अश्वनी पटेल थाना बेलघाट का मु सुऐब थाना बेलघाट का चन्द्रमा यादव थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!