फरेन्दा में जगह जगह कई स्थानों पर बडें ही धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ।
योग परंपरा अति प्राचीन है, योग हमारी सनातन संस्कृति का प्रतीक है: राजेश जयसवाल
फरेंदा /महराजगंज
नगर पंचायत आनंद नगर के जयपुरिया मिनी स्टेडियम में आठ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन पर लोगों को धन्यवाद देते हुए नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा की योग परंपरा अति प्राचीन है योग हमारी सनातन संस्कृति का प्रतीक है जिसे आज पूरे विश्व में स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि आज व्यस्ततम लाइफस्टाइल की वजह से लोगों के पास योग और व्यायाम करने का समय नहीं है। लेकिन कोरोना काल में लोगों ने योग के महत्व को अच्छे से समझा है। अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने और तनाव मुक्त रहने के लिए लोगों ने योग का सहारा लिया अगर नियमित रूप से योग किया जाए तो आप शारीरिक और मानसिक तौर पर हमेशा स्वस्थ रह सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में सम्मिलित सभी नगर वासियों को स्वस्थ और स्वच्छ जीवन के प्रति जागरूक करते हुए नगर अध्यक्ष ने योग दिवस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। योग दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी राम सजीवन मौर्य,अधिशासी अधिकारी अवश्य प्रकाश सिंह,तहसीलदार, नायब तहसीलदारडॉ रवि यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।वही सिविल न्यायालय फरेंदा में अधिवक्ताओं नेसिविल बार अध्यक्ष सुदेश मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की योग मनुष्य को केवल शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं बनाता है बल्कि यह सामाजिक रूप से भी व्यक्ति का विकास करता है। आधारशिला वृद्धा आश्रम में प्रबंधक प्रदीप कटियार की देखरेख में बुजुर्ग माता-पिता को योगासन कराया गया। बुजुर्गों को योगाभ्यास कराते हुए प्रबंधक ने कहा की योग शरीर और आत्मा के बीच संतुलन बनाने में भी मदद करता है। इसके साथ साथ शहर के विभिन्न सामुदायिक स्थलों , पार्कों और घरों पर योगाभ्यास किए गए और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए शरीर को योग के प्रति समर्पित किया गया। विभिन्न संगठनों ने योग दिवस का आयोजन कर योग की महत्ता को प्रचारित और प्रसारित किया।