पी.जी कॉलेज में आयोजित होगा अंतर महाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता
महराजगंज lसिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के निर्देश के क्रम में जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महाराजगंज में अंतर महाविद्यालय क्रिकेट पुरुष एवं महिला कबड्डी का आयोजन होना सुनिश्चित है l
उक्त सूचना महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्र एवं गीडा परिषद के अध्यक्ष डॉ राणा प्रताप तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दी है ।इस अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट एवं महिला कबड्डी में प्रतिभा करने हेतु सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु से संबद्ध सभी महाविद्यालय प्रतिभाग कर सकते हैंl जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज द्वारा उक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन निम्न तिथियां में होना निश्चित है
प्रतियोगिता का नाम _क्रिकेट ,,(पुरुष) आयोजन तिथि ,1, 2 , व 3 नवंबर 2023 एवं प्रतिभागिता नामांकन की अंतिम तिथि, 28 ,10 ,2023
कबड्डी (महिला) अयोजन तिथि, 6 व 7 नवंबर 2023, प्रतिभागिता नामांकन की अंतिम तिथि, 2 /11/ 2023 हैl
इच्छुक महाविद्यालय निर्धारित तिथि के अंदर अपने महाविद्यालय की प्रतिभागिता सुनिश्चित कर ले