आधा दर्जन आरोपी पुलिस हिरासत में, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर,
गोरखपुर। माडल शॉप में मुफ्त में शराब न पिलाने पर वेटर मनीष की जान लेने वालों की तलाश में पुलिस की दविश जारी है। अबतक 6 लोगों के हिरासत में लेकर आरोपितों के बारे में पूछताछ कर रही है। हिस्ट्रीशीटर का कथित भाई की भी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, इस मामले में इंस्पेक्टर रामगढ़ताल केके राणा को लाइन हाजिर कर दिया गया। एक दिन पहले ही उनको रामगढ़ ताल थाने का चार्ज मिला था।इसके अलावा, सी ओ कैंट राहुल भाटी को भी हटा दिया गया है। आईपीएस राहुल भाटी इससे पहले कैंपियरगंज के सीओ थे। उन्हे अब बांसगांव का सीओ बनाया गया है। उनकी जगह बांसगांव सी ओ श्याम विंद को कैंट की जिम्मेदारी दी गई है। रामगढ़ताल थाना का नया एसएचओ क्राइमब्रांच में इंस्पेक्टर रहे सुशील शुक्ला को बनाया गया है।बता दें कि गुरुवार की रात में हिस्ट्रीशीटर के कथित भाई ने मुफ्त में शराब न पिलाने पर वेटर मनीष तिवारी और कर्मचारी रघु को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। मनीष की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में 10 से 15 अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।