प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारी संगठन के साथ की बैठक
सिसवा बाजार /महराजगंज
रविवार को सिसवा पुलिस चौकी परिसर में प्रभारी निरीक्षक ने सिसवा कस्बे व्यापारी संगठन व नगर के गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना।
पिछले दिनों नगर के सबया में एक आभूषण की दुकान में भीषण चोरी के बाद कस्बे के व्यापारी वर्ग की बैठक कर उनके सुझाव व समस्याओं को सुना प्रभारी निरीक्षक मनोज रॉय ने कहा कि सभी बड़ी दुकानों पर सी सी कैमरा का होना जरूरी है और कोई भी गाड़िया जो दिन में सड़क पर खड़ी रहती है उसे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसको आप लोग पार्किंग में खड़ा करें अन्यथा सड़क पर नही ट्रकों व बड़ी गाड़ियों से माल उतारने का कार्य रात में करे जिससे किसी राहगीर को दिक्कत नहो।इस दौरान चौकी प्रभारी अनध कुमार,कांस्टेबल सियाराम,हिमांशु रॉय, व नगर के राकेश जयसवाल ,अमित अंजन,शिव जी सोनी,रमेश रौनियार, शिब्बू खान,धीरज तिवारी सहित नगर के व्यापारी गण उपस्थित रहे ।