उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
इंकलाबी नौजवान सभा ने सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दिया धरना।
सिसवा बजार /कोठीभार
बुधवार को इंकलाबी नौजवान सभा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाएं बढ़ाने के विभिन्न मांगों को लेकर प्रा स्वास्थ्य केंद्र सिसवा पर एकदिवसीय धरना दिया।धरने के दौरान इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव संजय निषाद ने कहा कि अस्पताल पर अल्ट्रासाउंड,एक्सरे मशीन,पैथोलॉजी,विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति,बेड बढ़ाने,शुद्ध पानी और अस्पताल परिसर की साफसफाई का मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रभारी चिकित्साधिकारी को सौंपा।डॉ ईश्वरचंद विद्यासागर ने ज्ञापन लेते हुए उनकी मांगों से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया।