“पहल” ने सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
सिसवा बाजार/महराजगंज सामाजिक संस्था “पहल”द्वारा सिसवा बाजार के ईस्टेट तिराहे पर यातायात व सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान आने जाने वाले लोगो को यातायात नियमों को समझाया गया । विशेष रूप से साईकल से चलने वालों के 50 साईकल में निःशुल्क लाइट भी संस्था के सदस्यों द्वारा लगाया गया ।जिससे साइकिल सवार एवं उनके बचाव में अन्य वाहन चालक दुर्घटना से सावधान हो सके।
संस्था के संस्थापक सचिव डॉ पंकज तिवारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा और आने वाले समय में जानवरो के मार्ग मे आ जाने के कारण होने वाली दुर्घटना से बचाव के लिए भी कार्य करने पर योजना बनायी जा रही है। पहल संस्था बहुत लंबे समय से इस तरह के समाजिक कार्यों को करती आ रही है । जिसमें मुख्य रूप से आवश्यक मंद बालिकाओ को निःशुल्क शिक्षा, कैंसर पीड़ितो को आर्थिक मदद, 10 से अधिक बार रक्तदान शिविर का आयोजन, अनाथाश्रम , कारागार एवं वृद्धाश्रम में सहयोग, नशामुक्ति जागरूकता अभियान, जरूरतमंद लोगों के मध्य कंबल वितरण जैसे बहुत से कार्य शामिल है । इन्ही कर्यो की वजह से भारत सरकार एवं अन्य कई संस्थाओ द्वारा संस्था को सम्मानित किया गया है । इस जागरूकता अभियान में संस्था के अध्यक्ष पं. अवशेष चौबे, सचिव डॉ पंकज तिवारी, ओ ए जोसफ, विवेक चौरसिया, गोविंद सोनी, शिवजी सोनी, आलोके शर्मा, सत्यप्रकाश तिवारी, सोमनाथ चौरसिया, रोशनी केसरी, शुभ्रा सिंह जयसवाल, डॉ. प्रभात अग्रवाल, पूनम प्रभा सोनी धीरज तिवारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे ।