सिटिजन फोरम की पहल हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
आव्या प्रथम आफरीन द्वितीय और जान्हवी को तृतीय स्थान
हमारी अस्मिता से जुड़ा है हिंदी: आलोक
हिंदी जैसी मिठास किसी भाषा में नहीं : दिलीप
महाराजगंज l सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम की ओर से फन वैली प्ले स्कूल महाराजगंज में ” हिन्दी की पाठशाला” का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने छात्राओं को हिंदी और हिंदी के अनेक वर्तनियो के संदर्भ में विशेष रूप से जानकारी दी गईं तथा प्राथमिक स्तर के बच्चों को हिंदी के प्रति प्रेरित किया गया और अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी कवि महत्व को रेखांकित करते हुए उन पर जोर दिया गया और वक्ताओं ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है इसे मां के सम्मान मानते हुए इसकी सुरक्षा और संरक्षण के साथ इसे आत्मसात करने की आवश्यकता है l पाठशाला को संबोधित करते हुए फोरम के संस्थापक सदस्य और डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आलोक रंजन त्रिपाठी ने कहा कि हिंदी हमारी अस्मिता से जुड़ा हुआ है हमें इसकी माता को समझ कर इस पर अपना पूर्ण विश्वास करते हुए इसे अपनाते हुए इसका रोल मॉडल भी बनना है l फोरम के ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोषाध्यक्ष दिलीप शुक्ला ने कहा कि हिंदी में जो मिठास हम सभी को मिलता है वह अन्य किसी भाषा में नहीं है हिंदी हमारी मातृभाषा के साथ-साथ अपनी भाषा है l
विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित डॉक्टर शांति शरण मिश्र ने कहा कि हिंदी के प्रति हमारा प्रेम सदैव दिखना चाहिए इसके अंदर जो वात्सल्य है वह कहीं और नहीं मिलता हिंदी और भोजपुरी हमारी अपनी पहचान है अंग्रेजी के साथ-साथ हमें इसका भी संवर्धन करना होगा l फोरम के सदस्य दशरथ गुप्ता ने कहा कि हिंदी भाषा है, और दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है, हमें हिंदी की वर्तनियों पर विशेष ध्यान देना होगा l
प्रधानाचार्य उमाप्रभा त्रिपाठी ने हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम के अवसर पर सिटीजन फोरम की ओर से इस तरह के आयोजन के लिए धन्यबाद दिया l समारोह का संचालन विधालय के प्रबंधक रितेश त्रिपाठी ने किया तथा उन्होंने हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम के प्रारंभ में विषय प्रवर्तन किया l पाठशाला में कठिन शब्द लिखो एक प्रतियोगिता भी कराई गई इस प्रतियोगिता में विजेता अव्या को प्रथम, आफरीन को द्विवेदी तथा जान्हवी शर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l जबकि संतावना पुरस्कार के रूप में अंशिका यादव अंकुश आंचल साहनी सार्थक गुप्ता अंश गुप्ता डेविड प्रियांशी निगम अदिति माही यादव अनमोल आयुष राज अंशु प्रजापति को को मेडल देकर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षिकाएं आस्था सुरुचि निशा रागिनी बिनु विजयलक्ष्मी अनुकृति दुर्गावती प्रिया वह आराध्या त्रिपाठी सहित विद्यालय के अनेक शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे