सिटीजन फोरम की पहल हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
हिंदी को समृद्ध बनाने में फोरम का बेहतरीन प्रयास:विंध्यवासिनी
महाराजगंज l सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम के तत्वाधान में हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बैकुंठपुर महाराजगंज में किया गया इस पाठशाला में कक्षा 5, 6, 7 व 8 के 33 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें शुद्ध शब्द लिखने की प्रतियोगिता में आफरीन को प्रथम स्नेहा को द्वितीय तथा इंजमाम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ l इसके अतिरिक्त 10 विद्यार्थियों को सान्तावना पुरस्कार दिया गया जिसमें आराध्या यादव शिवांगी गुप्ता आशीष सागर अमित कुमार संजना गौतम कार्तिकेय पटेल एकता गुप्ता संजीव तिवारी अभिनव प्रजापति निशा राज स्नेहा पटेल और प्रज्ञा तिवारी शामिल रहे l मुख्य अतिथि फोरम के उपाध्यक्ष विंध्यवासिनी सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में हिंदी के प्रति लगाव की भावना बढ़ेगी उन्होंने फोरम के इस पहल की प्रशंसा की कार्यक्रम में अध्यक्षता करते फोरम के सचिव डॉक्टर घनश्याम शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों में शब्द वर्तनी और व्याकरण की अच्छी जानकारी जरूरी है और इस दिशा में यह एक अच्छा प्रयास हैl हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम में प्रमुख निर्णायक के रूप में उपस्थित महासचिव विमल कुमार पांडेय ने इस दिशा में फोरम की ओर से यह प्रयास एक बेहतरीन प्रयास है l फोरम के मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में हिंदी के प्रति लगाव बढ़ेगा और हिंदी के प्रति लगाव की भावना बढ़ेगी l कार्यक्रम के प्रारंभ में मीडिया प्रभारी डा शान्ति शरण मिश्र ने हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए फोरम की गतिविधियों को आम किया l विद्यालय की प्रधानाचार्य दीपा शर्मा ने फोरम के द्वारा आयोजित की गई हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम के महत्व को दर्शाया और छात्र-छात्राओं को हिंदी के प्रति जागरूक रहकर उसके ज्ञान में वृद्धि करने की अपील की l प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रों को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जबकि 10 छात्राओं को छात्र छात्राओं को पारितोषिक पुरस्कार स्वरूप मेंडल प्रदान किया गया l हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी डॉक्टर शांति शरण मिश्र ने किया जबकि शिक्षिका अंजू त्रिपाठी प्रतिमा पाठक ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवादस्थापित किया l