विद्यार्थियों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी,
पुरंदरपुर महराजगंज सड़क हादसों में मृत्यु दर को कम करने के लिए पुरंदरपुर पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया। जिसके तहत स्कूलों के छात्र-छात्राओं, राष्ट्रीय सेवा योजना जनता इंटर कालेज पुरंदरपुर के तत्वावधान कैडेट को यातायात नियमों की जानकारी देने, संगोष्ठी, समूह चर्चा के साथ ही यातायात नियमों जानकारी दी गई।हर साल सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा बैठते है। सड़क हादसे कम से कम हो। इसके लिए पूरे साल लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जाता है। पुलिस के द्वारा चालान काटने की कार्रवाई करके यातायात नियमों की याद दिलाई जाती है। लेकिन इसके बाद भी लोग जागरुक नहीं होते।बृहस्पतिवार को पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के जनता इंटर कालेज पुरंदरपुर में जाकर पुरंदरपुर पुलिस के द्वारा विद्यार्थियों काे लगातार जागरुक करते हुए उन्हें बताया गया। कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क पर चलते समय हमेशा दो पहिया वाहन पर हेलमेट व चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाकर चलना चाहिए। रात्रि मे दायें व बायें मूडने से पूर्व इण्डीकेटर का प्रयोग करे,गाडियों मे निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियाँ न बैठाएं। पीछे आ रही एम्बुलेंसव फायरबिग्रेड के वाहनो को पहले रास्ता प्रदान करे। भीड़ वाले क्षेत्र में वाहन को निर्धारित गति में चलायें, नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें। स्टण्ट बाइकिंग से बचें, हूटर, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें, गलत दिशा में न चलें । दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें।जनता इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अरुन कुमार पांडेय, सूरज शुक्ला,प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र कुमार राय,उपनिरीक्षक रमेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।