स्वास्थ्य मेले में दी गयी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी,
घुघली।महराजगंज
ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ मेले का आयोजन बुद्धवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में किया गया।मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने फीता काटकर किया।अपने उद्बोद्धन मे मुख्य अतिथि चौधरी ने कहा कि सरकार सबको स्वस्थ हेतु विभिन्न योजनाएं चलाकर न सिर्फ जागरूक कर रही है बल्कि मुफ्त चिकित्सा भी उपलब्ध करा रही है ताकि एक स्वस्थ भारत की परिकल्पना पूरी की है सके। मेले में 24 स्टालों के माध्यम से न केवल रोगियों के जांच कर उनका उपचार किया गया बल्कि विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गयी।योग,आयुष चिकित्सा,खाद्य व रसद ,युवा कार्य क्रम, कोविड टीकाकरण,आयुष्मान भारत कार्ड आदि सभी 24 स्टालों पर पर लोगों की भीड़ जमी रही। कुल लगभग 280 लोगो ने अपना पंजीकरण करवाया।स्वास्थ मेले का लगे स्टाल पर कार्यरत कर्मियों ने वहां पहुंचे लोगों को विस्तार से जानकारी दी।सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला व अधिक से अधिक लोगो से अपने
स्वास्थ्य परीक्षण करवाने की बात कही।
स्वास्थ मेले में मुख्य चिकित्साधिकारी डा ए के श्रीवास्तव,डॉ राकेश कुमार ए सी एम वो,डी पी एम नीरज सिंह,डॉ अमित विक्रम सिंह,डॉ आदित्य पाण्डेय,डॉ अंकिता भाटिया,डॉ राकेश मोहन शर्मा,डॉ वाई एन मधुकर,डॉ मनोज कुशवाहा,डॉ आनंद यादव,,डॉ मीना सिंह,डॉ फैयाज अहमद,डॉ शिल्पी मिश्रा,खाद्य निरीक्षक अमित पाण्डेय,फार्मासिस्ट अनिल कुमार जयसवाल,जगदीश चंद्र द्विवेदी,बलराम कृष्ण,ए एन एम वीना यादव,रानी तिवारी,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल,वीरेंद्र सिंह,भोला मल्ल,रंजीत सिंह,राधे श्याम उर्फ पप्पू गुप्त, चतुर्भजा सिंह,संजीव सुक्ला,राकेश जायसवाल,आदित्य अग्रहरि,मनोज जयसवाल, आदि उपस्थित रहे।