स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन ने मुख्य द्वार पर किया प्रदर्शन
चन्द्र प्रकाश मणि, गोरखपुर। स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन कारखाना मण्डल गोरखपुर ने कारखाना के मुख्य द्वार पर निजीकरण, आउटसोर्सिंग,पदों का सरेंडर,रोस्टर प्वाइंट तथा NPS को लेकर आमसभा की ।जोनल अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सत्ता में बैठे यूनियन के लोगों ने NPS ,और निजीकरण पर भारत सरकार के सहमति दी , वो कैसे NPS खत्म करवा सकते हैं वह सिर्फ मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं। कारखाना मण्डल मंत्री प्रमोद कुमार गौतम ने कहा कि कारखाना में लगातार निजीकरण हो रहा है, जिससे आपके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है । हमारी यूनियन ने यह मांग रखी है कि जब तक यूनियन का चुनाव नहीं होता तब तक सत्ता यूनियन की सभी सुविधाएं खत्म की जाए।इस पर श्रम मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड को जरूरी कार्रवाई करने के लिए कहा है।
इस आम सभा में उपस्थित साथी कैलाश विश्वकर्मा,विनय राही ,कपिल साहनी,सुनील धर दूबे, अशोक शर्मा, दूधनाथ, कर्ण कुमार,राम प्रवेश पासवान साधू, मिर्जा बेग,मिराज खान,वेद प्रकाश द्विवेदी,विजय कुमार गुप्ता, रमेश चौधरी,वृजभान गौड़, जितेन्द्र यादव आदि।