राष्ट्रप्रेम पर्व की तरह मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

गोरखपुर। कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेकुआपाती, सहजनवां में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। झंडारोहण राम प्रसाद यादव, ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक ब्यास कुमार यादव ने किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार एवं शिक्षाविद डॉ. कलीम क़ैसर ने कहा कि विद्यालय के बच्चों द्वारा राष्ट्र प्रेम से परिपूर्ण ये कार्यक्रम देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा कि ये ग्रामीण अंचल के बच्चे प्रस्तुत कर रहें हैं। इतने अल्प समय में विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा इतने निपुण ढंग से कार्यक्रम की तैयारी कराई गई जो अभुतपूर्व है।इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ग्रामवासियों और दर्शकों ने राष्ट्र प्रेम से परिपूर्ण कार्यक्रम का आनंद लिया। अच्छी पढ़ाई, अच्छी सांस्कृतिक संवेदना बच्चों में आत्म विश्वास पैदा करती है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्यास कुमार यादव ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता बच्चों में विद्या के अतिरिक्त उनमें संस्कार भी सिखाना है। हमारे अध्यापक,अध्यापिकाएं इस के लिए समर्पित भाव से सहयोग करते हैं। विशिष्ट अतिथि उद्यमी अरशद अहमद ने कहा कि बच्चों में अद्भुत प्रतिभा है, इसका श्रेय बच्चों के अतिरिक्त यहां के स्टाफ की मेहनत को जाता है। टेकुआपाती सहजनवां ब्लॉक के सबसे अच्छे और संस्कारी विद्यालयों में आता है ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि का सम्मान अंगवस्त्रम, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर किया गया। इसी के साथ अन्य अतिथियों में अरशद अहमद एवं सहजनवां ब्लॉक के समस्त एआरपी गण अखिलेश दीक्षित, सुनील कुमार दुबे, वीरेन्द्र, प्रवीण पांडेय,ब्लॉक कोषाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह, एसएमसी अध्यक्ष विजय गुप्ता, सदस्य हरिकेश सिंह
एवं चुनिंदा अभिवावकों एवं सम्भ्रांत नागरिक फूलदेव यादव, मदन मोहन यादव एवं डॉ. वी सी गुप्ता को बैज एवं अंगवस्त्र देकर विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि डॉ कलीम कैसर ने विद्यालय के बच्चों के प्रोत्साहन हेतु धनराशि भी भेंट की जबकि अरशद अहमद ने बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप गिफ्ट और सुनील दुबे एआर पी ने भी बच्चों को मिष्ठान के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की।
इस अवसर पर विद्यालय का पंडाल ग्रामवासियों एवं अभिभावकों से भरा हुआ था। सब आनंदित हो रहे थे
अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्यास कुमार यादव समस्त अतिथियों, ग्रामवासियों के साथ अपने विद्यालय के अध्यापक गण श्रीमती अंजली सिंह,श्रीमती आभा सिंह,श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता, श्रीमती नुसरत जहाँ, श्रीमती प्रतिभा यादव,श्रीमती ममता यादव,श्री विनोद कुमार सिंह को इस सफल कार्यक्रम की तैयारी के लिए धन्यवाद दिया।