बृजमनगंज में इंडी गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ। भाजपा वैश्य समाज को अपना बंधुआ मजदूर समझती है: ध्रुव चंद – जायसवाल महासभा गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में –
बृजमनगंज में इंडी गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ।
भाजपा वैश्य समाज को अपना बंधुआ मजदूर समझती है: ध्रुव चंद
– जायसवाल महासभा गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में
–
बृजमनगंज, महराजगंज:
अखिल भारतीय जायसवाल सर्वर्गीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ध्रुवचंद जायसवाल ने रविवार को बृजमनगंज में इंडी गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के चुनावी कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर कहा कि भाजपा वैश्य समाज को अपना बंधुआ मजदूर समझती है। जब हक और अधिकार की बात आती है तो वैश्य समाज को नजरंदाज करने का कार्य करती है। भाजपा अब संविधान विरोधी कार्य कर रही है। जिनके मनसूबो को खत्म करने के लिए गठबंधन प्रत्याशी को जिताने की जरूरत है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नौतनवां के पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार में अधिक संख्या में युवा बेरोजगार बैठे है। युवाओं के रोजगार देने के बजाय भाजपा हिंदू मुस्लिम के नाम पर नफरत फ़ैलाने का कार्य करती है।इस अवसर पर डा अजय चौधरी, अमित चौबे, विजय सिंह एडवोकेट, जयप्रकाश लाल, विजय जायसवाल, दिलीप चौधरी, मदन गोपाल यादव, पूर्व चेयरमैन आनंदनगर विनोद गुप्ता, किशन जायसवाल, अमित जायसवाल, राहुल शर्मा, कैलाश यादव, अरविंद यादव सहित अन्य मौजूद रहे।