ब्रेकिंग
प्रधानों ने मुख्यमंत्री को सौंपा चार सूत्रीय मांग पत्रबांसगांव नगर पंचायत कमेटी ने सीएम को सौंपा 37 सूत्रीय मांग पत्र*बांसगांव नगर पंचायत कमेटी ने सीएम को सौपा 37 सूत्रीय मांगमानवाधिकारों की उपेक्षा का परिणाम विश्व में स्वतंत्रता, न्याय और शांति का अभाव-शैलेंद्र मिश्रमुख्यमंत्री ने बांसगांव स्थित ऐतिहासिक मां दुर्गा मंदिर पर किया दर्शनजीवन में परिश्रम और पुरुषार्थ का कोई विकल्प नहीं:योगी आदित्यनाथ जी महाराज*ब्रेकिंग न्यूज़ चंद्रशेखर निगम व पुत्र सूरज दीपक अजय ने  70 साल बुजुर्ग  प्रबंधक स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज ठूठीबारी को दिया जान से मारने की धमकीनवीन प्राथमिक विद्यालय अतरौली में आज पोलियो बूत पर गंदगी का अंबारडिजिटल ज्ञान से ही भारत बनेगा विश्व गुरु जयमंगल अथर्व डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन*मुख्यमंत्री का आगमन कल,स्वागत के लिए तैयार बांसगांवनमो कबड्डी प्रतियोगिता से ग्रामीण अंचल से निकलेंगें खिलाड़ी : विमलेश पासवानबांसगांव में पूर्व चेयरमैन ने बांटा 40 उज्जवला गैस कनेक्शमुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का डीएम और एसएसपी ने लिया जायजाबंदोह नाला में मिला सड़ी-गली अवस्था में शव, जांच में जुटी पुलिस31.5 करोड़ रुपये की लागत से होगा गजपुर-कौड़ीराम मार्ग का चौड़ीकरण

उत्तरप्रदेशमहाराजगंज

अन्तर्महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

दुर्गेश नंदिनी महाविद्यालय सोहरौना और अक्षयवर सिंह महाविद्यालय नटवा जंगल अगले दौर में
महाराजगंज lजवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महाराजगंज के कीड़ा मैदान पर तीन दिवसीय अंतर्महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन सदर विधायक जयमंगल कनौजिया और प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट द्वारा किया गयाl जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा रहे उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट द्वारा किया गया l
1 नवंबर से 3 नवंबर तक संचालित होने वाले इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय महाराजगंज और अक्षयवर सिंह पीजी कॉलेज नटवा जंगल के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय की टीम ने 8 विकेट खोकर 61 रन बनाए, जिसमें सर्वाधिक 20 रन धनंजय द्वारा एवं 10 रन आरिफ द्वारा अपनी टीम के लिए बनाए गये, वहीं पर नटवा जंगल की टीम के निहाल द्वारा तीन विकेट तथा प्रिंस द्वारा दो विकेट लिया गया साथ ही बल्लेबाजी में निहाल 21 रन एवं सौरभ की 19 रन की शानदार पारी के द्वारा नटवा जंगल की टीम ने चार विकेट खोकर 67 रन बनाते हुए मैच को लिया ।


दूसरा मैच सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु और दुर्गेश नंदिनी वशिष्ठ नारायण महाविद्यालय सौहरौना तिवारी महाराजगंज के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की टीम ऋषभ एवं अभय की बेहतरीन बल्लेबाजी के कुल 79 रन बनाए जबाब में दुर्गेश नंदिनी वशिष्ठ नारायण महाविद्यालय सौहरौना तिवारी की टीम के पंकज ने सफल गेंदबाज के रूप में दो विकेट प्राप्त किए तो वहीं अभिनंदन की शानदार बल्लेबाज़ी द्वारा 26 रन की पारी खेली गई और इसी के साथ सौहरौना तिवारी की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से विजयश्री प्राप्त किया l तीसरा मैच बुद्ध विद्यापीठ नौगढ़ सिद्धार्थनगर की टीम को शक्ति स्मारक संस्थान बलरामपुर की टीम के ना आने के कारण वाक ओवर दिया गया ।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने कहा कि सरकार का फोकस खेल पर है खेलो इंडिया और सांसद खेल स्पर्धा जैसे कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के निर्देशन में इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और उनके अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना आएगी l
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक डॉ बलराम भट्ट ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा बेहतर ढंग से विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए यह आयोजन कराया जा रहा है इसमें 15 टीम में हिस्सा ले रही हैं यह इस महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के लिए एक उपलब्धि है यहां पर महाविद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए उन्होंने प्राचार्य को निर्देशित भी किया l
विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों में अनुशासन का भाव पैदा होता है और उनके अंदर जज्बा का विकास होता है इस आयोजन में नगर पालिका प्रशासन पूरी जिम्मेदारी के साथ महाविद्यालय परिवार के साथ खड़ा रहेगा । प्रचार डॉ अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी और 3 नवंबर को इसका समापन समारोह होगा कल इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिल सिद्धार्थनगर के कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव का आगमन होगा l
प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि और अध्यक्ष को प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम का संचालन दिवाकर सिंह ने किया l मैच के दौरान प्रमुख रूप से सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से डॉक्टर जय सिंह यादव एवं बुद्ध पीजी कॉलेज से गोपाल गोविंद ठाकुर नवीन सोनी सहित प्रोफेसर उमेश प्रसाद यादव मुख्य नियंत्रण डॉक्टर विपिन यादव क्रीडाध्यक्ष डॉक्टर राणा प्रताप तिवारी क्रीड़ा सचिव डॉक्टर के आर यादव तथा क्रीडा विभाग की प्रभारी अपर्णा राठी सहित सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!