आरओ वाटर एटीएम सहित चार सड़कों व नालियों के निर्माण का लोकार्पण एवं अन्य चार का हुआ शिलान्यास

डॉ. सतीश शुक्ला
बड़हलगंज, गोरखपुर।कार्यक्रम का शुभारंभ अपनी विजय के लिये आमजन का आभार व्यक्त करते हुये विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि चिल्लूपार में भाजपा की विजय मेरी नही चिल्लूपार में बीजेपी के कार्यकर्ताओं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, आमजन के स्नेह की विजय है।
ब्लाक से यात्री विश्रामालय बनवाने के लिये उन्होंने ब्लाकप्रमुख रामअशीष राय का आभार प्रकट किया।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस, डा अम्बेडकर पार्क के अद्भुत सुंदरीकरण का वादा, पटना चौराहें को जाम से मुक्ति दिलाने के लिये योजना बन चुकी है, 06 करोड़ का प्रस्ताव पास होने की दिशा में आगे बढ़ चुका है।
ग्रेटर गीडा की योजना नये उत्तरप्रदेश का नया चिल्लूपार बनाएगा। वादा है जिस उम्मीद से आपने चुना है उस पर खरा उतने का प्रयास करूंगा।
योगी जी सरकार द्वारा नगर पँचयतो के विकास के लिये स्वीकृत की गई तमाम योजनायें इशारा कर रही है कि ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी है।
लखनऊ और गोरखपुर नगर निगमो द्वारा कूड़ा निस्तारण के लिये बनाई गई योजनाओं को बड़हलगंज, उरुवा और गोला नगर पंचायतों में लायी जा रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख रामअशीष राय ने किया।
इस अवसर पर बीजेपी एनजीओ प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक महेश उमर, मण्डल अध्यक्ष द्वय अखण्ड शाही, सुनील सिंह, पूर्व प्रमुख रामबेलास तिवारी, पूर्व प्रमुख रामबेलास यादव, विनय तिवारी, रविकृष्ण अग्रवाल, श्रीकांत सोनी, कृष्ण कुमार गौड़, कमलेश पटेल एडवोकेट, स्वतंत्र सिंह, तबस्सुम बानो, रईस अब्बास, राजकुमार जायसवाल, गोपाल यादव, वेदप्रकाश शाही, आनन्द त्रिपाठी, गंगासागर शाही, वीरेंद्र कुमार एडवोकेट वीरू, कृष्ण कुमार गुप्त, गंगा सोनी, अरविंद सिंह बबलू, पवन गुप्ता सहित पार्टी के कार्यकर्ता और आमजन मौजूद थे।
सड़कें और नालियां तो सामान्यतः सब बनवाते है मुक्तिपथ और राजकीय होम्योपैथिक कालेज विधायक राजेश त्रिपाठी की जनता के लिये सबसे अविस्मरणीय देन।