सरकारी आदेश का उल्लंघन कर साप्ताहिक बंदी के दिन भी खुली रही दुकाने नगरपालिका सिसवा बाजार में साप्ताहिक बंदी रविवार को सभी दुकाने खुली रही।
सिसवा/कोठीभार
सिसवा बाजार कस्बे की दुकानें सरकारी फरमान को ठेंगा दिखाते हुए साप्ताहिक बंदी रविवार को भी खुलती है।इस पर जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे है।
आपको बताते चले सिसवा की साप्ताहिक बंदी जब यह कस्बा गोरखपुर जिले में था तो वर्षों पहले इस टाउन एरिया सिसवा के नाम से इस कस्बे की साप्ताहिक बंदी रविवार निर्धारित की गई थी। बाद में जिला महराजगंज सृजन के बाद भी जिले के सभी निकायों ,शहरी छेत्र में साप्ताहिक बंदी निर्धारित की गई। जिसमें जिले की तहसील निचलौल व सिसवा कस्बे की साप्ताहिक बंदी रविवार को तय की गई।इस समय सिसवा बाज़ार नगर पालिका परिषद होने के बाद भी साप्ताहिक बंदी का मजाक बनाकर रविवार को सरकारी आदेश को नजरअंदाज कर दुकाने खुली रही है।आखिर किस जिम्मेदार के शह पर साप्ताहिक बन्दी के दिनों में दुकाने खुलती है।इस संदर्भ में नगर पालिका प्रशासक व निकाय प्रभारी मोहम्मद जसीमअहमद ने कहा कि निर्धारित साप्ताहिक बंदी के दिनों में दुकान खोलने वाले दुकानदारों को एक चैकिंग अभियान के माध्यम से कठोर कार्यवाही की जाएगी।