उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
नेपाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर पुलिस और SSB के जवानो ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा भारत नेपाल पर पगडंडी रास्तों पर किया पैदल गस्त
निचलौल/महराजगंज/नेपाल मे हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर आज अवांछनीय गतिविधियों व तस्करी पर पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु लगातार पुलिस और SSB के जवान ने अन्तर्राष्ट्रीय सीमा भारत-नेपाल पर व भारत नेपाल को जोड़ने वाले पगडंडी रास्तों पर पैदल गस्त किया गया। मौके पर SI मनीष पटेल, हे0का0 अजीत सिंह, हे0का0 प्रमोद शाह, है0का0 रणधीर, का0 रवि, का0 शिवप्रताप और SSB के जवान में ASI रघुनाथ दास अन्य लोग मौजुद रहे ।
उ0नि0 मनीष पटेल
चौकी प्रभारी बहुआर
थाना निचलौल जनपद महाराजगंज।