श्रीमद भागवत महापुराण कथा आयोजन के मद्देनजर नगर में धूम धाम से निकली शोभायात्रा।
सिसवा बाजार/महाराजगंज
सिसवा कस्बे में आयोजित श्री मद भागवत कथा पुराण के आयोजन के मद्देनजर प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच नगर में आयोजक मंडल द्वारा धूमधाम से एक भव्य शोभायात्रा निकाली । शोभायात्रा नगर के श्याम मंदिर से निकल कर फलमंडी, स्टेट चौक ,कालीमंदिर ,रामजानकी मंदिर, बैंक रोड होते पुनः कथा आयोजन स्थल श्याम मंदिर पर समाप्त हुआ।रथ पर सवार वृंदावन से आये कथा वाचक राधेश्याम शास्त्री का पूरे नगर में स्वागत किया गया।इस दौरान सात दिनों तक चलने वाले श्री मद भागवत कथा के वाचक श्री राधेश्याम शास्त्री (वृंदावन)के द्वारा दिन में दोपहर 2 बजे से सायंकाल 6 बजे तक किया जायेगा।इस दौरान अमर नाथ लोहिया, सज्जन जालान, बाबूलाल अग्रवाल,संदीप,शकुंतला देवी,सत्तन लोहिया, शोभा देवी,पूजा,बबिता,ममता,पुष्पा, सविता देवी,विशाल रौनियार उपस्थित रहे।इस शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक कोठीभार मनोज रॉय, नगर चौकी प्रभारी अनघ कुमार ,सहित स्थानीय थाने व पुलिस चौकी की फोर्स मोके पर मौजूद रही।