आस्था के नाम पर भक्तों से ऐसे ही छलावा और गुमराह कर लूटने का कार्य जारी ।

आस्था के नाम पर लूट बल्लो धाम मन्दिर
जनपद महराजगंज के सिसवां ब्लाक के ग्राम सभा बल्लो खास (चिरैनापुर) में मन्दिर पर आस्था के नाम पर पब्लिक को लूटा तथा गुमराह कर छला जा रहा है।बताते चले की आत्म विश्वास के नाम पर लोगों मे एक चर्चा ब्याप्त है की बल्लो धाम मन्दिर मे बिना किसी शुल्क के जो भी जाय दर्शन कर अपनी मन्नत मांग और पूजा अर्चना कर सकता है लेकिन यहां तो कुछ और ही नजारा देखने को मिला।वहाँ पर विभिन्न जगहों से आये कुछ ब्यक्तियों ने बताया की सबसे पहले किसी को अगर कोई दिक्कत या परेशानी है वह स्थान पर दर्शन करने जा रहा है तो 100 रुपया साथ मे कोई सहयोगी है तो उसका भी दश रुपया देना होगा।अगर नहीं देगें तो दर्शन तो दूर प्रवेश भी नहीं कर पायेंगे।लोगों ने बताया की अब भगवान के दरबार मे पैसा जबरिया चढवाया जा रहा है सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी से पता चला की गेट पर गार्ड के रुप मे तैनात बाबा भक्त का कहना है कि यहाँ पर शुल्क लगता है 100’और 10 रुपया बिना दिये गेट नहीं पार कर सकते।जब की महराजगंज मेँ किसी भी मन्दिर मेँ दर्शन के लिए लगभग पैसे नहीं लगते।यहाँ तो आस्था के नाम पर लोगों छलने व लूटने का कार्य किया जा रहा है।मन्दिर में अन्दर अगर प्रवेश कर गये तो आपसे जबरिया पैसा चढवाया जायेगा।और आपको कई बार यहाँ आने के लिए मजबूर किया जायेगा।जो आपका शोषण मन्दिर के पूजरी व अन्य चेलों द्वारा किया जाना सम्भव है। गेटमैन बाबा भक्त बताया की बिना पैसा कोई प्रवेश नहीं चाहे पत्रकार हो या कोई ,यहाँ बहुत से पत्रकार आते जाते है.लोगों ने बताया की यहाँ कुछ कथित लेवल छाप मीडिया के नाम पर चटुकारीता करने वाले इस मन्दिर मे आकर मन्दिर के बुराइयों को छिपाते और झूठ की प्रशंसा उजागर करते फिरते हैं जब की ऐसे ही लोग सोशल मीडिया के नाम पर कलंक हैं।और ऐसे ही मन्दिर पर रहने वाले पूजरी आम पब्लिक का शोषण कर रहे है जो लोगों का आस्था से धीरे धीरे विश्वास उठता जा रहा है।