विज्ञापन के नाम पर लाखो की ठगी कई ग्राम प्रधान हुए शिकार,अपने चहेतो को दे रहे विज्ञापन,वीडिओ सिसवा,
महराजगंज सिसवा बाजार । विकास खण्ड सिसवा में विडियो साहब के द्वारा अवैध तरीके से तीन से चार हजार रुपये तक ग्राम प्रधानो वसूली किया जा रहा है। उक्त आरोप लगाते हुए अमरेंद्र कुमार मल्ल ने उच्च अधिकारीयो से इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है। आपको बताते चले कि सिसवा ब्लाक में लगभग पांच दर्जन के ऊपर गाँव है सभी ग्राम प्रधानो से तीन से चार हजार रुपये दबाब डालकर वसूला जा रहा है ।सूत्रों की माने तो विज्ञापन हेतु प्रदेश के सभी ब्लाकों में विज्ञापन के लिये पैसा आता है और उसका भुगतान सम्बंधित मद से किया जाता है तो फिर क्यों ग्राम प्रधानो से लिया जा रहा है । इस वसूली को लेकर प्रधानों में डर की स्थिति बन गई है कि यदि प्रधान पैसा नही देंगे तो उनके ग्राम सभा मे हो रहे विकास कार्यो में जांच बैठा दिया जाएगा ,इस डर के कारण लगभग सभी ग्राम प्रधानों द्वारा पैसा सेग्रेटरी या विडियो साहब को दे रहे है ।यदि पूरे विकास खण्ड से वसूली की बात किया जाए तो लगभग 2.5 लाख रुपये वसूल किया गया है । अब सवाल उठता है कि यह वसूली किस आधार पर किया गया है इस पर उच्च अधिकारी संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करें ।मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज का कहना है कि विज्ञापन के नाम पर पैसा लेने का कोई आदेश नही है,यदि इस प्रकार का कोई कार्य किया गया होगा तो उसको संज्ञान में लेते हुए समिति कार्यवाही किया जाएगा ।