आज शुरू हुए जंगल सफारी में मा. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री पंकज चौधरी वरिष्ठ अधिकारियों मीडियाकर्मियों स्कूली छात्रों सहित अन्य लोगों ने जंगल सफारी का लियाआनंद
महराजगंज, आज शुरू हुए जंगल सफारी में मा. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री पंकज चौधरी, विधायक सदर श्री जयमंगल कन्नौजिया, विधायक पनियरा श्री ज्ञानेंद्र सिंह, जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार, डीएफओ श्री पुष्प कुमार के सहित वरिष्ठ अधिकारियों, मीडियाकर्मियों, स्कूली छात्रों सहित अन्य लोगों ने जंगल सफारी का आनंद लिया।
जनपद में शुरू हुए जंगल सफारी के लिए दो रूटों का चयन किया गया है। दोनों रुट चौक से शुरू होंगे। पहला रूट 12 किमी का है। इसमें पर्यटकों को चौक-कुसमहवां-रामग्राम-सोनाड़ी देवी मंदिर होते हुए वापस चौक पर छोड़ दिया जाएगा। इस रूट के लिये पर्यटकों को 1550/- रुपये देने होंगे।
दूसरा रुट 22 किमी का होगा, जो चौक-कुसमहवां-24 वनटांगिया-ट्राम वे चौराहा-मधवलिया-सिंगरहाना ताल होते हुए पुनः चौक पर समाप्त होगा। इस रूट के लिए 2260/- रुपये देने होंगे।
इस सफारी को पीपीपी मोड पर संचालित किया जा रहा है, जिसमे वनटांगिया ईको टूरिज्म केंद्र भी शामिल है। संस्था के निदेशक ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि जंगल सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग www.sohagibarwa.dot.in के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है। वन विभाग को इस सफारी से प्रति ट्रिप 300/- का राजस्व प्राप्त होगा।