क्रिकेट: मैच के फाइनल मुकाबले में बाल्मिकी नगर ने अहिल्या बाई नगर को शिकस्त देकर ट्राफी पर किया कब्जा।
(आई एम खान)
क्रिकेट: मैच के फाइनल मुकाबले में बाल्मिकी नगर ने अहिल्या बाई नगर को शिकस्त देकर ट्राफी पर किया कब्जा।
जनसंदेश टाइम्स
बृजमनगंज, महराजगंज:
नगर पंचायत बृजमनगंज के महात्मा गांधी इंटर कालेज मैदान में चल रहे कैनवस क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को फाइनल मुकाबला अहिल्या बाई नगर व बाल्मिकी नगर के बीच खेला गया। जिसमे बाल्मीकि नगर यह मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया। मैच में पहले बैटिंग करते हुए अहिल्या बाई नगर ने मात्र 15 रन बनाए। जवाब में बाल्मिकी नगर की टीम ने सात विकेट खोकर छह ओवर में 16 रन बनाकर मैच को तीन विकेट से जीत ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैच में भोनू को मैन आफ द मैच व मैन आफ द सीरीज का खिताब दिया गया।जबकि सुनील यादव को बेस्ट फील्डर का खिताब मिला। इसके पूर्व दो सेमी फाइनल मुकाबला वार्ड नंबर दो बाल्मिकी नगर व वार्ड नंबर तेरह लोहिया नगर तथा वार्ड नंबर सात स्वतन्त्रता सेनानी नगर व वार्ड नंबर दस अहिल्या बाई नगर के बीच खेला गया। जिसमे वार्ड नंबर दो बाल्मिकी नगर व वार्ड नंबर दस अहिल्या बाई नगर ने अपने अपने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। खेल के समापन के दौरान पूर्व भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने पहुंच कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर टूर्नामेंट का समापन किया। फाइनल मैच विजेता टीम को ट्राफी के साथ- साथ 20100 रूपये व उप विजेता टीम को 9500 रूपये प्रदान किए गए। आयोजक यस जायसवाल ने उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल, हरीशचंद्र सोनकर, उदय राज यादव, योगेंद्र यादव, जय प्रकाश गोंड, राजू जायसवाल, गुलाब चौरसिया, अनूप चौरसिया, जितेंद्र, देवेंद्र यादव, सोनू गुप्ता, महेश वर्मा, सुनील सहानी, आशीष जायसवाल, मनोज सिंह, देवेंद्र यादव, जितेन्द्र शर्मा, बबलू चौरसिया, अशोक पटवा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।