दंत चिकित्सा शिविर में सौ से अधिक छात्रों के मुख स्वास्थ्य की हुई जांच।
बृजमनगंज महराजगंज
राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बुधवार को नगर पंचायत में स्थित महात्मा गांधी इंटर कालेज में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 112 छात्रों के दंत व मुख संबंधी स्वास्थ्य का जांच किया गया।इस दौरान दंत चिकित्सक डा. आफरीन कादिर ने बच्चों को ब्रश करने के तरीके तथा मुख व दांत साफ करने के तरीको के बारे में जानकारी दी गई। दंत विज्ञानी अजय कुमार पाल ने छात्रों को टूथपेस्ट , विटामिन सी व डी की गोली तथा कैल्सियम की गोली का वितरण किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा राम अवतार,विजय श्री मल्ल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।