साइकिल रैली में सपाइयों ने लगाये नारे सरकार तेरी तानाशाही नही चलेगी नही चलेगी,
धर्मपुर से परतावल तक होते हुए दर्जनों गांव में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद
परतावल
पनियरा विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर से परतावल तक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला महासचिव अमीर खान के नेतृत्व में क्षेत्र के हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने एक विशाल साइकिल रैली निकाली। रैली को सर्वप्रथम पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश सचिव भाई रामलाल यादव ने झंडी दिखाकर रवाना किया। तत्पश्चात रैली धर्मपुर से निकलकर भैंसा, रुदलापुर, तरकुलवा तिवारी, बलुआ, सिरसिया, छपिया व परतावल होते हुए पकडी दीक्षित, पिपरा खादर व सोहरौना होते हुए पुनः धर्मपुर आकर एक सभा में बदल गयी। यहां समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने, सरकार तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी, समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव जिंदाबाद जिंदाबाद आदि गगनचुंबी नारे लगाये। सभा में अपने संबोधन में अमीर खान ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार पूजिपतियो की सरकार है। इनके शासन काल में गरीब मजदूर छला गया है, महंगाई अपने चरम सीमा पर है। रसोई गैस के दामों में बेसुमार बढोत्तरी ने भोजन का जायका छीन लिया है। अंत में प्रदेश सचिव भाई रामलाल यादव ने अपने संक्षिप्त संबोधन से सभा मे तब्दील रैली को समाप्त किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष मिस्टर खान, महासचिव औरंगजेब खान , रामायण यादव, डा. सोहराब खान, अमरनाथ, सनी जायसवाल, रामबचन यादव, सतेन्द्र यादव, विकास यादव निलेश यादव, प्रदीप कुमार, रामसमुझ यादव, अशोक कुमार, सुनिल कुमार, जगदीश सिंह, मनीष कुमार, रहमान, अफसर अली, विनोद जायसवाल, अकमल खान, अख्तर खान, सैफू खान, कैफ खान, नेवास अली, टाइगर, जुबेर खान, हमीदुल्ला खान, बेचई यादव, रोहित कुमार, अरमान खान , राहुल आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।