बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी बैठक ।

महराजगंज, 04 जुलाई 2022, जनपद 06 जुलाई को आयोजित होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के संदर्भ में जिलाधिकारी महोदय द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गयी।
जिलाधिकारी महोदय ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों व पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षा को सभी लोग सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखें और इसको सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विश्वविद्यालय के निर्देशों का पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र पर्यवेक्षक परीक्षा से पूर्व केंद्रों का निरीक्षण कर लें और कोई भी समस्या होने पर एडीएम महोदय को सूचित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा हेतु समय-सारिणी का पालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग अनुभवी हैं और उम्मीद है कि आप लोगों को शुचितापूर्ण परीक्षा संपादित करने में कोई समस्या नही होगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली पूर्वाह्न 9:00 से 12:00 तक और द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:00 से 5:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। जनपद में 3450 परीक्षार्थियों के लिए 07 केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र हेतु एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट और दो रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। नकल रोकने के लिये दो सचल दलों का भी गठन किया गया है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज के प्राचार्य श्री दिग्विजय नाथ पांडेय, मुख्य कोषाधिकारी श्री शालिग्राम, अपर उपजिलाधिकारी श्री मदन मोहन वर्मा व महेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।