बीएड प्रवेश परीक्षा के संदर्भ में अपर जिलाधिकारी ने की बैठक
महराजगंज, 27 जून 2022, 06 जुलाई को प्रस्तवित बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के संदर्भ में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक की गयी।
अपर जिलाधिकारी महोदय ने बैठक में उपस्थित पर्यवेक्षक, केंद्र व्यवस्थापक व अन्य संबंधित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी और प्रत्येक कक्ष में दीवार घड़ी की व्यवस्था को सुनिश्चित कर लें । उन्होंने कहा कि परीक्षा से जुड़े सभी लोग समय का विशेष ध्यान रखें और सभी परीक्षा संबंधी औपचारिकताओं को विश्वविद्यालय द्वारा दी गयी समय सारिणी के अनुसार तय समय पर पूरा करें। केंद्र पर मोबाइल फ़ोन अनुमन्य लोगों के सिवा किसी अन्य के पास कदापि न हो। सभी कक्षों में बारिश का मौसम देखते हुए पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि महिला अभ्यर्थियों की जाँच के लिये पृथक व्यवस्था करें और जाँच सिर्फ महिला कर्मचारियों के द्वारा किया जाये।
अपर जिलाधिकारी महोदय ने कहा परीक्षार्थियों के लिये केंद्र पर सभी जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को निर्देशित किया कि सभी लोग विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई परीक्षा नियमावली को अच्छी तरह पढ़ लें, ताकि दिशा-निर्देशों में एकरूपता बना रहे।
इससे पूर्व प्राचार्य जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज के प्राचार्य द्वारा उपस्थित लोगों को विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने बताया की केंद्र पर प्रवेश परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पूर्व से दिया जाएगा और परीक्षा शुरू होने के अधिकतम आधा घंटा बाद तक अनुमन्य होगा। पर्यवेक्षक केंद्र पर स्ट्रांग रूम, सुरक्षा व्यवस्था व कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के दौरान केंद्र के 500 मी. की परिधि में सभी फोटोकॉपी दुकान, पीसीओ और साइबर कैफे बंद रहेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में बीएड परीक्षा में कुल 3450 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं, जिनके लिए जनपद में कुल 07 केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों के लिए 07 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 04 केंद्र प्रतिनिधियों की नियुक्ती की गयी है। प्रथम पाली में परीक्षा 09:00 बजे 12 तक और द्वितीय पाली में 2:00 बजे से 05:00 तक संचालित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी अपने साथ प्रवेश पत्र, उसकी एक फोटोयुक्त प्रति प्रथम पाली में (जिसमें अभ्यर्थी वही फोटो लगायेगा जो कि उसने आनलाइन आवेदन पत्र मे अपलोड की है) और एक वैध फोटोयुक्त आईडी अनिवार्य रूप से लाएंगे।
बैठक में अपर उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र पांडेय, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।