परतावल में केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री ने कई सड़को और योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास,
पनियरा विधायक और प्रमुख ने पंकज चौधरी का किया जोरदार स्वागत
परतावल
महराजगंज जिले के सांसद व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने परतावल ब्लाक के विभिन्न गांवों में लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड महराजगंज द्वारा 27 निर्माण कार्यों का शिलान्यास व 17 सड़क का लोकार्पण परतावल ब्लॉक सभागार में किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष परतावल उमेश गुप्ता ने किया और संचालन सुरेंद्र पाण्डेय द्वारा किया गया।
परतावल में लोगो को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री / सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने जितना विकास कार्य किया है। वह पिछली किसी सरकार ने नहीं किया है। उनके कार्यकाल की तुलना जनता अन्य पूर्वर्ती सरकारों से आकलन करें तब पता लगेगा की कितना विकास कार्य हुए हैं। ब्लाक में 117 करोड़ 58 लाख रुपए के सड़क कार्य हुए हैं। वही इस दौरान पनियरा विधायक व उत्तर प्रदेश प्राक्कलन समिति के सभापति ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने सबका साथ सबका विकास के नारे को चरितार्थ किया है और इस कार्यकाल में पूरे विधानसभा में 5 अरब 38 करोड़ 34 लाख रुपए से विभिन्न विकास कार्य किया गया है। आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। उनकी केंद्र व प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त व भ्रष्टाचार को खत्म किया है। वही इस कार्यक्रम को परतावल ब्लाक प्रमुख आनन्द शंकर वर्मा ने भी लोगो को संबोधित कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि पिछले सरकार की तुलना में इस सरकार में हमारी बहु बेटियां सुरक्षित महसूस करती हैं। इस दौरान सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने भी सम्बोधित किया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पूर्व प्रमुख व युवा नेता निर्भय सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, जिला महामंत्री ऋषि त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य जयगोविंद सिंह, ब्लॉक प्रमुख घुघुली ओमप्रकश, विवेक पटेल, सोनू सिंह,हिमांशु श्रीवास्तव, संजीव शुक्ला, कौशल श्रीवास्तव, राजू चौधरी, अर्जून भारती, गौरव पटेल , तेजा, बागेश, अभय पटेल, आदि लोग मौजूद रहे।