मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रभारी चिकित्साअधिकारी व फार्मासिस्ट फरार।(सिसवा हॉस्पिटल में महिला मरीज के साथ छेड़छाड़ का मामला)
सिसवा बाजार/महराजगंज
सिसवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीते 30 अप्रेल (रविवार) को रात में एक महिला मरीज के साथ छेड़छाड़ के मामले में दर्ज मुकदमे के उपरांत अभियुक्त फार्मासिस्ट व सीएचसी सिसवा के प्रभारी चिकित्साअधिकारी मोके से दोनों फरार बताये जा रहे है।
आप को बताते चले कि रविवार रात साढ़े आठ बजे नगर पालिका छेत्र की एक युवती अपने भाई के साथ इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँची।वहां पर मौजूद फार्मासिस्ट ने अपने को डॉक्टर बता कर युवती के साथ डाक्टर के केविन में ले जाकर जांच के बहाने अश्लील हरकत करने लगा।इस पर युवती ने बाहर निकल कर अपने भाई से शिकायत कर हो हल्ला किया इस पर फार्मासिस्ट ने दोनों भाई व बहन को धमकी देकर मोके से फरार हो गया। युवती के सूचना पर उसके परिजन भी मौके पर पहुच गये परिजनों ने हंगामा खड़ा कर फार्मासिस्ट को हाजिर करने की मांग करने लगे सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने युवती के तहरीर पर फार्मासिस्ट के खिलाफ धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन में लग गई इधर मुकदमा दर्ज होने के कुछ ही घण्टो में सीएसी सिसवा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आर के सिंह भी हॉस्पिटल से गायब हो गये उनके आवास पर ताला बंद है ड्यूटी से ही गायब है उनका पक्ष जानने के लिये उनके मोबाईल पर सम्पर्क किया गया तो मोबाईल स्वीच ऑफ मिला।इस पूरे मामले में फार्मासिस्ट के साथ साथ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की भी भूमिका संदिग्ध है।इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक सूर्य बली मोर्य का कहना है कि मुकदमा दर्ज है मामले की छानबीन के साथ फार्मासिस्ट की तलाश की जा है।इधर मामले की जांच में पहुँचे अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र आर्या ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के मौके पर मौजूद नही रहने पर उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थित दर्ज कर डियूटी के प्रति लापरवाही पर नाराजगी जताई।