बुद्धिरामपुर में दबंगों ने युवक को पीटा, सात नामजद सहित 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज,
दो समुदाय के बीच मामला होने के नाते श्यामदेउरवा पुलिस ने गांव में भारी मात्रा में फोर्स की की तैनाती
परतावल
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बुधिरामपुर निवासी हरेंद्र यादव पुत्र दिग्विजय नाथ यादव रविवार की शाम करीब 7 बजे नहर पर टहलने गए थे कि पुरानी रंजिश को लेकर उसी गांव के प्रधान प्रतिनिधि व हिस्ट्रीशीटर अली मोहम्मद पुत्र जीतन ने अपने लोगों के साथ ललकारते हुए हरेंद्र यादव पर हमला कर दिया और उसे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उस्मान अली के घर मे ले जाकर उसे लात मुक्का तथा लाठी-डंडों से पीटते हुए हरेंद्र यादव को अधमरा कर दिया जिसमें हरेंद्र यादव को काफी चोटें आई हैं तथा उसका बाया हाथ टूट गया है इसकी जानकारी उसके परिवार के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची श्यामदेउरवा पुलिस ने घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां के डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है।
वही श्यामदेउरवा पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है जिस पर श्यामदेउरवा पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि अली मुहम्मद ,सरफराज, यूसुफ,जमरुदीन,एबरार,सैनुद्दीन, मेहदी हसन, पर धारा 147, 148, 323,324, 325, 342, 504 में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। ब्यालीसगवा के साथ ही दो समुदायों का मामला होने की वजह से एतिहातन के तौर पर शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु इस्पेक्टर श्यामदेउरवा सुनील कुमार रॉय ने भारी मात्रा में गांव पर पुलिस बल की तैनाती कर दी है ।
इस संबंध में इस्पेक्टर श्यामदेउरवा सुनील कुमार राय ने बताया कि हरेंद्र यादव का गांव के ही एक मुस्लिम युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी खुन्नस तथा पुरानी रंजिश को लेकर कुछ मुस्लिम लड़के हरेंद्र हरेंद्र यादव को उस्मान अली के घर में ले गए तथा मारे पीटे। एतिहात के तौर पर गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।