नपं बृजमनगंज में छुट्टा पशुओं की भरमार, लोग परेशान।
बृजमनगंज (महराजगंज) |
नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बा में इन दिनों छुट्टा पशुओं की भरमार है, जिससे कस्बा वासियों के साथ बाहर से आने-जाने वाले राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चले कि नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बा व आस-पास के गांवों में छुट्टा पशुओं की भरमार है। जिसके आतंक से लोगों में हमेशा खतरा बना रहता है। छुट्टा पशुओं का आतंक नगर पंचायत के मेन रोड, धानी रोड, बैंक रोड, थाना रोड, डाकघर रोड, सहजनवां बाबू रोड, स्टेशन रोड, गल्लामंडी, बहदुरी रोड, पड़ाव, शेखपुर, लेदवा, हरनामपुर चौराहा, थाना परिसर बृजमनगंज, समेत अन्य जगहों पर रहता है। ऐसे में सड़कों पर घूम रहे छुट्टा पशुओं से राहगीरों को हमेशा खतरा बना रहता है। कई बार लोग छुट्टा पशुओं से लड़कर घायल भी हो चुके है। शाम होते ही छुट्टा पशुओं का आतंक शुरू हो जाता है। पशुओं के झुंड के आतंक से कभी-कभी लोगों को भागकर अपनी जान बचाते देखे जाते है । जिससे कस्बा वासी परेशान है। नपं वासियों ने छुट्टा पशुओं को गोसदन भेजवाने की मांग की है। इस मामले अधिशाषी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने बताया कि जल्द ही छुट्टा पशुओं को पकड़वाकर गौसदन मधवालिया भेजवा दिया जाएगा।

