बृजमनगंज ब्लाक में बिना कार्य कराए भुगतान का सिलसिला जारी।
जिम्मेदारों की मिली भगत से लूट खटूस जारी, नही हो रही कारवाई।
बृजमनगंज महराजगंज।
बृजमनगंज ब्लाक इन दिनों एक के बाद एक फर्जी भुगतान के लिए काफी चर्चित ब्लाक बन गया है। मामला सामने आने के बाद भी दोषियों पर कार्रवाई करने में अधिकारी कतरा रहे है। कुछ दिन पूर्व विकास खण्ड के कवलपुर में रिबोर के नाम पर फर्जी भुगतान का मामला सामने आया था। तो वही विकास खंड बृजमनगंज के ग्राम पंचायत मटिहनवां में मनरेगा के तहत सड़क की पटरी का मरम्मत के नाम पर बिना कार्य कराए कार्य पूर्ण दिखा कर भुगतान कराए जाने के सम्बंध में शनिवार को विनोद जायसवाल ने ग्रामीणों के साथ संपूर्ण समाधान दिवस में पत्र दे कर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। विकास खंड बृजमनगंज के जिम्मेदारों की मिली भगत से ग्राम पंचायत मटिहनवा में मनरेगा के अंतर्गत वर्क आईडी लगा कर लेदवां से नौडिहवा संपर्क मार्ग पर नौडिहवा से हाताबेला हरैया मार्ग के दोनों तरफ पटरी का मरम्मत कार्य पूर्ण दिखा कर 80 हजार रुपया से अधिक का भुगतान करा लिया गया। उच्चधिकारियों को सूचना देने के बाद जांच व कार्रवाई के डर से ब्लाक कर्मियों की मिलीभगत से शनिवार को पटरी पर घास फूस सफाई शुरू किया गया। इस सम्बंध में एडीओ पंचायत गुलाब पाठक ने बताया मामले की जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वही कुछ ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे कई ग्राम पंचायत है जहां पर इस तरह के खेल हो रहे है। इसके साथ कुछ जगहों पर पक्के कार्य, आरसीसी, इंटरलॉकिंग, नाली के निर्माण कार्यों में अनिमियता बरती जाती है। शिकायत किया जाए तो किस्से, जब जिमेदार सुधि नही लेते और उपर से मैनेज करवाने में जुट जाते है। इस मामले में प्रधान प्रतिनिधि पूरन यादव ने बताया कि
लगाए गए सारे आरोप निराधार है कुछ कार्य शेष थे जिसे पूर्ण कराया गया।