अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर किया गया क्रियान्वयन।
परतावल/महाराजगंज
स्थानीय ब्लाक परतावल के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर खंड विकास अधिकारी लक्ष्मण चतुर्वेदी ने विस्तार से श्रम दिवस के अवसर पर उसके क्रियान्वयन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। वही खंड विकास अधिकारी ने मनरेगा के मजदूरों को अवगत कराया कि जिनकी रोजगार दिवस 100 दिन विगत वर्ष में पूरा हुआ उन सभी मजदूरों का श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कराकर सरकार द्वारा देय सारी सुविधाओं का लाभ दिलाने में संकल्प लिया गया है।और निमित्त रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाया गया श्रम दिवस के अवसर पर क्षेत्र के मनरेगा मजदूरों में गुलेचा ,लालमन, राम चौधरी ,बांकेलाल,यूनुस अली, सलाहुद्दीन ,छोटे,कमलावती,
इसरावती , सावित्री, बेचना, मुंगारू ,रहमत ,सादिक अली, प्रसाद यादव ,सहित ब्लॉक के मनरेगा अकाउंटेंट संदीप सिंह, रोजगार सेवक मुमताज अली ,इंद्रजीत, इंद्रमणि विश्वकर्मा, राजू मद्धेशिया,रोशन, अखिलेश यादव सहित तमाम ब्लॉक कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे