घरेलू सिलिंडर का अवैध व्यापार, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक ने मारा छापा कई गैस सिलेंडर बरामद,
महराजगंज, 02 जून 2022, जनपद में बिना नियमों व मानकों के अनुपालन के घरेलू सिलिंडर के अवैध व्यापार के संदर्भ मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम मुजहना खुर्द व धनहा नायक रोड पर क्रमशः विनोद मद्धेशिया और सोनू गुप्ता के दुकान पर जिला पूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक द्वारा 28 व 31 मई को संयुक्त रूप से मारे गये छापे के दौरान अग्नि सुरक्षा के उपायों के बिना, अवैध रूप से भण्डारित क्रमशः 08 व 19 घरेलू गैस सिलेण्डरों को मौके से बरामद किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुपालन में श्री कलीमुद्दीन पुत्र वशीउल्लाह निवासी पडरी बुजुर्ग, वार्ड नं0-17 नगर पालिका परिषद, महराजगंज के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 यथा संशोधित की धारा 3/7 के अन्तर्गत दिनांक 01.06.2022 को प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना कोतवाली सदर महराजगंज में दर्ज करा दी गयी है। इसी प्रकार धनहा नायक में छापे के दौरान दुकान मालिक द्वारा सी०एस०सी० निधि एच०पी० गैस से सिलिंडर बिक्री का अनुबंध होने की बात बताई गई। किंतु संबंधित फर्म द्वारा सिर्फ 08 सिलिंडर के बिक्री संबंधी अनुबंध की बात बताई गई। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवैध रिफिलिंग और बिक्री के आरोप में थाना श्यामदेउरवा में आरोपी उमेश गुप्ता के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया कि जिलाधिकारी महोदय का स्पष्ट आदेश है कि इस प्रकार के अवैध और लोगों के जीवन को खतरे में डालकर व्यापार करने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, जिसके अनुपालन के क्रम में उक्त कार्यवाहियां की जा रही हैं।