उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
सार्वजनिक नाली परअवैध कब्जा,ग्राम प्रधान व लेखपाल सवालों के कठधरे में

लक्ष्मीपुर महराजगंज
लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत रजापुर में गांव के एक व्यक्ति द्वारा नाली पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। एक तरफ जहाँ सड़कें व नाली विकास की पहली सीढ़ी होती है। लेकिन, आज के दौर में प्रधान और हल्का लेखपाल की उदासीनता के चलते विकास के इस प्रतीक की परिभाषा अतिक्रमण और अवैध कब्जा का शिकार हो चली है। जहां रजापुर गांव के एक व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक नाली की जगह पर ही बुलन्द इमारत की दीवार बना ली गई है जिसके चलते आनेवाले समय में नाली के विकास में ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है।