बन्द पड़ी चीनी मिल परिसर में भारी मात्रा में पकड़ा गया अबैध खाद्य और कनाडीयन मटर,

सालों से चल रहा था अबैध खेल
भारी मात्रा में पकड़ी गई नकली खाद व कनाडियन मटर
पैकेजिंग मशीन, जरनेटर , तौल मशीन व इफ्को की डीएपी की पैकिंग भारी मात्रा में बरामद
उपजिलाधिकारी व तहसीलदार की संयुक्त टीम ने किया छापेमारी
घुघली। महराजगंज
स्थानीय घुघली के बंद चीनी मिल परिसर में पकड़ी गई कनाडियन मटर छापेमारी के दौरान अपर उपजिलाधिकारी साई तेजा सीलम ने बताया कि मुखबिर द्वारा काफी दिनों से सूचना मिल रहा था। जिसके दौरान आज दिन गुरुवार को समय करीब साढ़े पांच बजे भारी मात्रा में अवैध खाद की पैकेजिंग करीब 300 बोरा साथ ही पैकेजिंग मशीन, जरनेटर, तथा तौल की मशीन के साथ भारी मात्रा में कूलर,फ्रिज व इलेक्ट्रॉनिक से सम्बंधित सामग्री बरामद किया गया। इस संदर्भ में उपजिलाधिकारी ने बताया कि सम्बंधित अधिकारी को सूचना दिया गया है जाँच कर कार्यवाही की जायेगी।