उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, गहरी नींद में राजस्व अधिकारी
लक्ष्मीपुर /महराजगंज कहीं खेती कर, तो कहीं मकान निर्माण कर राजकीय संपत्ति के नाम दर्ज जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. लेकिन लेखपाल व राजस्व अधिकारी भू-माफियो के इस करतूत से अनजान बने है. लेकिन भू-माफिया का खुलेआम नदी के भूमि पर कब्जा करने का खेल चल रहा है, इस पर विभाग की नजर नहीं है. हला की नायाब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव व राजस्व लेखपाल अनुराग इस प्रकरण से वाकिब भी है। लेकिन अबतक इस ओर रुख नही किए। या यों कहें, विभाग सबकुछ जानते हुए भी अनजान बना हुआ है।इससे यह लग रहा है कि इसमें साहब भी बराबर के हिस्सेदार है