अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड़, दो अंतर्जनपदीय गिरफ्तार,
महराजगंज। कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहा, कारतूस एवं अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो अंतर्जनपदीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
यह खुलासा पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में की। उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली ग्राम बेलवा काजी में एक व्यक्ति अपने घर के दूसरी मंजिल पर अवैध असलहा बनाने व बेचने का कार्य करता है। यदि आप लोग जल्दी करेगे तो उसे अवैध तमंचे व तमंचा बनाने की सामग्री के साथ पकड़ सकते है। यह सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों ने मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर छापेमारी कर कैलाश सहानी पुत्र नारद साहनी, रामकृपाल विश्वकर्मा पुत्र बल्ली विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया।कैलाश साहनी के पास से 5 अदद तमन्चा बरामद हुआ। जिसमे से 3 अदद 312 बोर, 2 अदद 315 बोर व ड्रिल मशीन एक अदद, ग्राइण्डर मशीन 1 अदद, 1 अदद लोहे की हथौड़ी, तमंचे में लगाने हेतु एक अदद लकड़ी की मुठिया, एक अदद लोहे का सेन्टर पन्च, छिन्नी लोहे की 1 अदद, लोहे की स्प्रिन्ग जो तमंचे में प्रयोग की जाती है 7 अदद, रेती एक अदद, एक अदद पेचकश, एक अदद पिलास, ट्रिगर 2 अदद, हैमर 6 अदद, रिपीटर 1 अदद लोहे का, तमंचे में प्रयोग की जाने वाली लोहे की पत्ती 3 अदद, एक अदद लोहे की राड, 1 अदद रिन्च, एक अदद आरी हेक्सा ब्लेड, एक अदद खाली मैगजीन, खोखा 7 अदद 312 बोर, दो अदद अद्र्धनिर्मित तमंचे की बाडी, एक अदद लोहे की नाल बरामद हुआ।जब कि रामकृपाल के पास से एक अदद तमन्चा 312 बोर, एक जिन्दा कारतूस, एक अदद नाल लोहे की पट्टी वेल्डिगं की हुई, एक अदद छिन्नी लोहे की, दो अदद सङ़सी लोहे, एक अदद लोहे की घानी बरामद हुआ।गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस में उपनिरीक्षक गौरव यादव, चौकी प्रभारी बागापार थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, चौकी प्रभारी नगर थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह, चौकी प्रभारी पकड़ी, उपनिरीक्षक भूपेन्द्र प्रताप सिंह थाना कोतवाली, हेड कांस्टेबल रंजीत पाण्डेय थाना कोतवाली, हेड कांस्टेबल राम प्रवेश यादव, हेड कांस्टेबल बृजेश यादव, कांस्टेबल अभय कुमार सिंह, विवेक पाण्डेय, अंशुम यादव, राजीव यादव, अब्दुल कादिर, हरेराम यादव शामिल रहे