इफको यूरिया ने किसान सभा का आयोजन कर किसानों को किया जागरूक,

परतावल/महाराजगंज
नगर पंचायत परतावल के अंतर्गत आने वाले बभनौली ग्राम सभा में स्थित इफको खाद सेंटर पर एक विशाल किसान सभा का आयोजन कर क्षेत्र के किसानों को जागरूक किया गया ।
इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड के माध्यम से किसान सभा में आए क्षेत्र के किसानों को विक्रय अधिकारी सौरव कुमार सिंह ने इफको नैनो यूरिया खाद के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया और इसके लाभ के बारे में किसानों को बताया। क्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार मौर्या किसान सभा में मुख्य रूप से मौजूद रहे और वहां भारी मात्रा में उपस्थित किसानों को नैनो यूरिया खाद के फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दिया ।
किसान सभा में आए क्षेत्र के किसानों में भाजपा नेता राजन मद्धेशिया ,हरिशंकर महेश ,सुरेश , कमालुद्दीन ,राम दुलारे ,विकास सिंह ,जगदीश, श्रीराम यादव के साथ ही साथ क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।