टुकड़े टुकड़े में मिली हड्डियां कहीं गुमशुदा सोनी की तो नहीं, मां ने जताई संदेह,
फरेन्दा ,महराजगंज फरेन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम मधवापुर के पास नहर के किनारे बोरे मे लाश होने के खबर होने की सूचना पर फरेन्दा पुलिस मौके पर पहुंचकर नहर की खोदाई किया । वहाँ दुकडे टुकड़े मे हड्डिया मिली जिसे पुलिस बोरे में इकठठा कर ले गयी।बुधवार को सुबह मधवापुर गांव के कुछ लोग नहर के किनारे लाश पड़ी होने की खबर फरेन्दा पुलिस को दिया । पुलिस मौके पर पहुंचकर देखा कि बोरे मे भरकर मिट्टी से दबा दिया गया है खोदने पर उसे जगह से छोटे-छोटे टुकड़े में हड्डियां मिली । जिसे इकट्ठा करके पुलिस थाने ले गई ।इसी बीच ग्राम सरपतहाँ थाना कैम्पियरगंज जिला गोरखपुर निवासी श्यामलाल ने अपनी नतीनी सोनी की शादी 2 वर्ष पहले ग्राम मधवापुर थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज निवासी चंद्रशेखर पुत्र गोलई से किया था जो 8 माह पहले ससुराल से गायब है । ससुराल के लोगो के द्वारा कुछ नही बताये जाने पर सोनी की मां गुलाबी देवी ने स्थानीय थाना फरेंदा में लड़की के ससुराल के लोगो द्वारा गायब करने का मुकदमा दर्ज कराने की प्राथमिकी दिया ।लेकिन फरेन्दा पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करने को कहा । पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नही किये जाने से परिवार बेटी के साथ किसी घटना का डर बना हुआ था। गाँव के किसी व्यक्ति द्वारा लाश की सूचना मिलने पर वह सब भी मौके पर आयी । बताया कि हमारी लड़की का भी 8 महीनों से पता नहीं चल रहा है लाश की सूचना पर जानने के लिए आये है ।बताया कि फरेंदा पुलिस ने हमारी कोई सुनवाई नहीं किया आज तक हमारी लड़की का कोई पता नहीं चला । और न ही पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई किया गया । आज भी हम अपनी बेटी सोनी के आने की राह देखते है हमे कही से कोई मदद नही मिला । मौके पर क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दूबे पहुंचे । उन्होंने कहाँ कि हड्डियो को देख ने से लगता है जानवर का है लेकिन जाँच के लिए भेजा जाएगा ।