लक्ष्मीपुर ब्लाक में निष्पक्ष शौचालय जांच हुआ तो दर्जनों गांवों तक पहुंच सकती है जांच की आंच

लक्ष्मीपुर/महराजगंज बहुचर्चित लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत कटाइकोट मदरहना में शौचालय घोटाले का मामला उजागर हुआ है।जिसमें दो सचिव सस्पेंड तो प्रधान सहित 49 पर मुकदमा भी दर्ज हुआ है। लक्ष्मीपुर ब्लाक के कई ग्राम पंचायतों में शौचालय घोटाले को लेकर ऊहापोह की स्थिति मची है। जिसमें जांच का आंच दर्जनों गांवों तक पहुंच सकता है। ग्राम पंचायत कटाइकोट मदरहना में कार्रवाई होने के बाद घोटाले बाज प्रधानों व सचिवों के रात के नीद गायब हो गए हैं।वही ग्राम पंचायतों में शौचालय में हुई घोटालों की चर्चाएं अब आमजन के जुबानों पर आ रही है। वही ग्रामीण शकील खान अमीरुल्लाह खान अकबाल प्रकाश निजाम खान रमेश राजू शैलेश राजेंद्र सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनों घोटाले की भेंट चढ़ गई। लेकिन गाँवों को ओडीएफ घोषित कर दिया गया जिसका जीता जागता उदाहरण सुबह शाम गांव के रास्तों पर महिलाओं व पुरुषों का आना जाना बया करता है। उपरोक्त लोगो का कहना है कि जिस कटाइकोट मदरहना की तरह अन्य गांवों में जाँच हो तो दर्जनों गांवों में घोटाले उजागर होंगे। जिससे आमजन में एक अच्छा संदेश जाने के साथ ही घोटालेबाजो में डर पैदा होगा।