कांग्रेस जीती तो विकसित प्रदेश का सपना होगा साकार,
भाजपा, बसपा व सपा पर अक्रामक रही कांग्रेस नेत्री
लक्ष्मीपुर महराजगंज कांग्रेस पार्टी ने सभी तबकों व सम्प्रदाय को लेकर विकास व तरक्की का मार्ग प्रशस्त करती है। जाति-पाति, भेदभाव को मिटाते हुए आपासी सौहार्द, भाईचारा , एकता व देश की अखंडता के लिए हमेशा आगे आकर एकरूपता में पिरोकर देश व आवाम को तरक्की के राह पर लाना चाहती है। भाजपा शासनकाल में महंगाई चरम, किसान व आमजन बेहाल है। कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो विकास, शिक्षा, स्वास्थ, सुरक्षा, रोजगार सहित महिलाओं व किसानों के हितों में कार्य करने का जिम्मा बखूबी निभाती है। कांग्रेस प्रत्याशी सदामोहन उपाध्याय के पक्ष में समर्थन मांगा। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता व स्टार प्रचारक सुप्रिया श्रीनेत्र ने नौतनवां विधानसभा के लक्ष्मीपुर ब्लाक के पुरन्दरपुर सोनबरसा, मोहनापुर व पैसिया ललाइन आदि गांवों में बैठक व ग्रामीणों में बातचीत के दौरान की। पैसिया ललाइन में भारी तादाद में आधी आबादी से मिलकर अपनी व पार्टी के नितियों व पार्टी नेत्री प्रियंका गांधी ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए राजनीति में 40 फीसदी भागीदारी देते हुए महिलाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।
विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए महंगाई, नारी उत्पीड़न, किसानों की अनदेखी व नौनिहाल शिक्षा से वंचित करने का भी आरोप लगाया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष झिनकू प्रसाद चौधरी, जिला पंचायत सदस्य सुरेश चन्द साहनी, ब्लाक अध्यक्ष छोटन प्रसाद गुप्ता, पिंटू श्रीवास्तव, पूर्व प्रमुख राम प्रसाद गुप्त, मनीष उपाध्याय, आशुतोष कुमार, राम प्रसाद गुप्ता, कन्हैया , इस्लाम, विंदेश्वरी, हरिशंकर यादव, रमेश बाबा, ओहाब,जयप्रकाश शाही सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।