उत्तरप्रदेशमहराजगंज
दो लड़कियों नेआपस में किया विवाह देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में उमड़े लोग
झुलनीपुर/ निचलौल पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के सीमावर्ती जिले नवलपरासी के बेदौली मे स्थित एक शिव मन्दीर मे आज दिन शनिवार को एक समलिंगी विवाह सम्पन हुआ |
प्राप्त समाचार के अनुसार दिन शुक्रवार को जनपद के सीमवर्ती ग्राम बैदोली स्थित शिव मन्दीर पर दो लड़की आकर मन्दीर के पुजारी के समक्ष आपस मे विवाह के प्रस्ताव रखा, नवलपरासी जिले अर्न्तगत सुनवल निवाशी -शोभा २५ वर्ष तथा बेलाटारी थाना अर्न्तगत निवाशी – चन्दा उम्र २२ वर्ष। आपस मे विवाह कर लिया उक्त् विवाह को देखने के लिए सैकड़ो के संख्या मे ग्रामीणो का भीड़ लग गया । उपस्थित सभी ने वर वधु को आर्शीवाद दिया ।