हमसफर ई-रिक्शा समिति ने किया मिसाल कायम,बाढ़ पीड़ितों में बाटी राहत सामग्री
गोरखपुर।समाज सेवा करने के लिए कोई जरूरी नहीं कि बहुत बड़ा आदमी हो उसके लिए बस बड़ा दिल होना चाहिए।ऐसा ही बड़ा दिल दिखाते हुए मिसाल कायम किया गया हमसफर ई-रिक्शा समिति द्वारा।बताते चलें कि इस सिमित द्वारा डोमिनगढ़ में बाढ़ पीड़ितों को ई- रिक्शा चलाने वाले साथियों के सहयोग से राहत सामग्री एवं मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया।सिमित द्वारा शासन से मांग भी की गई कि प्रत्येक वर्ष बाढ़ की त्रासदी झेल रहे जनमानस व पशुओं को जान माल की सुरक्षा प्रदान करने हेतु उचित प्रयास की जाए जिससे कि हर वर्ष होने वाले बाढ़ के कहर से होने वाले क्षति से राहत मिल सके।मालूम हो कि हमसफर ई-रिक्शा समिति ने समाज के प्रति अपने उदार भाव से हर संभव था शक्ति सहयोग देने का वचन दिया है।समिति द्वारा बाढ़ राहत सामग्री वितरण में योगदान देने वाले घनश्याम पासवान ,ओबैदुल्लाह अंसारी, निजामुद्दीनअंसारी,गजाधर मौर्य, मुस्ताक अहमद, सरवर आलम, मोहम्मद इब्राहिम, जनार्दन मौर्य, अभय कुमार ,रामचंद्र, शकील अहमद, अरशद भाई, सिराज अहमद, इमरान खान एवं अनिल कसौधन मुख्य रूप से रहे।