सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम का मानवतावादी प्रयास तीन बंदियों का अर्थ दंड जमा कर जेल से कराया मुक्त
देश के नव निर्माण में योगदान दें नौजवान
महाराजगंज l सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम ने महाराजगंज जिला जेल में बंद महाराजगंज जनपद के दो तथा सिद्धार्थ नगर जनपद के एक ऐसे कैदी जिनके पारिवारिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब होने के कारण अर्थ दंड जमा न कर पाने के कारण सजा पूर्ण होने के पश्चात भी जेल में थे, ऐसे कैदियों का जेल अधीक्षक से संज्ञान लेने के बाद उनका अर्थ दंड जमा कर उन्हें जेल से न सिर्फ मुक्त कराया बल्कि उनकी काउंसलिंग कर उन्हें भविष्य में अच्छे नागरिक के रूप में अपनी सेवाएं देश के लिए देने की संकल्पना से भी अवगत कराया।फोरम के मीडिया प्रभारी डॉक्टर शांतिशरण मिश्र ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि महाराजगंज जनपद के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के भरवलिया निवासी 22 वर्षीय अर्जुन साहनी का अर्थ दंड रुपया 6 हजार पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के करमहवा बुजुर्ग निवासी 30 वर्षीय गोविंद का अर्थदंड रू 6 हजार , तथा सिद्धार्थनगर जनपद के उस्का बाज़ार निवासी 31 वर्षीय सुनील पांडेय का अर्थदंड रु 8 हजार जेल अधीक्षक प्रभात सिंह के कार्यालय में जमा कर कर इन्हें मुक्त कराया तथा तीनों बंदियों का काउंसलिंग कर उन्हें छूटने के पश्चात समाज और राष्ट्र के प्रति प्रेरित होकर अपने जिम्मेदारियां का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया जाने हेतु न सिर्फ प्रेरित किया बल्कि उन्हें इस बात के लिए आगाह किया कि वह भविष्य में अच्छा कार्य कर अपना जीवन आगे बढ़ाएंगे lफोरम की ओर से संरक्षक डॉक्टर बलराम भट्ट महासचिव विमल कुमार पांडेय कोषाध्यक्ष दिलीप शुक्ला डॉक्टर बिपिन यादव विजय सिंह संत वरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी रितेश त्रिपाठी दशरथ गुप्ता विनोद गुप्ता ने जेल अधीक्षक प्रभात सिंह के मुलाकात कर अर्थ दंड सौंप कर इन तीनों बंदियों को जेल से मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l फोरम की ओर से इस तरह के सामाजिक संकल्पना के कार्य निरंतर किए जाते हैं उसी के क्रम में एक सार्थक प्रयास जेल अधीक्षक प्रभात सिंह की प्रेरणा से किया गया है l फोरम के संरक्षक डा बलराम भट्ट और महासचिव विमल कुमार पांडे ने बताया कि फोरम सामाजिक हितों के लिए निरंतर गतिशील रहता है जहां कहीं भी सामाजिकता तथा मानवता की बात आती है फोरम सदैव अपनी अग्रणी भूमिका निभाता है इसी क्रम में या एक छोटा सा सार्थक प्रयास कर तीन बंदियों को अर्थ दंड सॉफ्ट कर जेल से मुक्त कराया गया है फोरम इस तरह के काम भविष्य में भी करता रहेगाl