एसडीएम के छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी मटर हुई बरामद
ठूठीबारी महराजगंज
भारत नेपाल सील है वही तस्करों के हौसले बुलंद है ।बताते चले की राजाबरी के टोला टड़हवा स्थित नोमेन्स लेंड का वीडियो दिन शुक्रवार को वीडियो वायरल किया गया । जब कि तस्कर अपने तस्करी करने में अपनी अपनी हद पार कर दी थी जो कि नेपाल सीमा गोपालपुर के बेरियर के सामने से ही तस्कर तस्करी के मगन थे। बहुत हैरान की बात है कि एक तो सीमा सील है जो कि पुलिस प्रशाशन , एसएसबी जवान एक तो तस्करी के रोकथाम के लिए अपनी ड्यूटी निभा रहे तो एक तरफ तस्कर बेरियर से होते अपनी तस्करी का हद पार कर रहे है । बतादे की दिन सोमवार एसडीएम नौतनवां राम सजीवन के अध्यक्षता में राजाबारी के टड़हवा समीप गोपालपुर आदि तस्करों के घरों घरों को सोमवार को जांच की गई । जो कि भारी मात्रा में तस्कर के घरों से खबर लिखे जाने के अनुसार लगभग 381 बोरी मटर की बरामदगी हुई । 361 बोरी वजन प्रति बोरी 25 किलोग्राम का व 20 बोरी 50 किलोग्राम की गई । जो कि बरामदी को देख तस्कर के हौसले चिलमिला उठे । बड़े पैमाने पर मटर की तस्करी जोरो पे चल रही है । आखिर निचलौल एसडीएम प्रमोद कुमार आए दिन तस्करों की तस्करी को रोकने के लिए आगे आ रहे है । मगर तस्कर अपनी हद पार करने में लगे है । इस दौरान निचलौल एसडीएम प्रमोद कुमार , नौतनवां एसडीएम रामसजीवन मौर्य , झुलनीपुर सहायक कमाण्डेन्ट संजय प्रसाद ठूठीबारी बीओपी इंचार्ज प्रथम कुमार की संयुक्त टीम व पुलिस जवान मौजूद रहे ।